सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान हफ्तेभर से एनसीबी के चंगुल में फंसे हुए हैं. आर्यन खान को 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में होने वाली ड्रग पार्टी से नाता होने के लिए गिरफ्तार किया गया था. हालांकि आर्यन खान के पास कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुए थे. आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से लगातार उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
हाल ही में यह शक भी जताया गया कि आर्यन खान की गिरफ्तारी राजनीति से जुड़ी हुई है. पूजा भट्ट ने ट्वीट कर आर्यन खान के साथ सेल्फी लेने वाले शख्स और एनसीबी को लताड़ा था. आर्यन संग वायरल सेल्फी में नजर आने वाले शख्स को किसी राजनेता का प्राइवेट डिटेक्टिव बताया गया. इस मामले के बीच कई सेलेब्स आर्यन और शाहरुख खान के सपोर्ट में आए हैं.
रवीना ने बताया शर्मनाक
अब बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने आर्यन खान को लेकर ट्वीट किया है. रवीना टंडन ने मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आर्यन खान के साथ शर्मिंदा करने वाली राजनीति खेली जा रही है. उन्होंने लिखा, 'शर्मिंदगी से भरी राजनीति खेली जा रही है...यह एक युवा लड़के की जिंदगी और भविष्य है जिससे लोग खिलवाड़ कर रहे हैं. दिल टूटने वाली बात है.'
Shameful politics being played out.. it’s a young mans life and future they toying with … heartbreaking .
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) October 7, 2021
Aryan Khan Bail Live Updates: शाहरुख के बेटे Aryan Khan की किस्मत का फैसला आज, जमानत पर होगी सुनवाई
सोमी अली बोलीं- उसे घर जाने दो
वहीं आर्यन खान को लेकर एक्ट्रेस सोमी अली ने भी एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर आर्यन का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'कौन सा बच्चा है जिसने ड्रग्स के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं किया. इस बच्चे को घर जाने दो. ड्रग्स और वैश्यावृति कभी खत्म नहीं होने वाले, इसलिए उन्हें अपराध के रूप में मानना बंद करें. यह एक बच्चे के बच्चे होने का सीन है. कोई भी यहां संत नहीं है. मैंने 15 साल की उम्र में गांजा ट्राई किया था और फिर फिल्म आंदोलन के सेट्स पर दिव्या भारती के साथ दोबारा पिया था. मुझे कोई पछतावा नहीं है.'
आर्यन खान की जमानत की सुनवाई आज होनी है. गुरूवार को कोर्ट में पेशी के दौरान मजिस्ट्रेट ने आर्यन खान की कस्टडी बढ़ाने से इनकार कर दिया था. मजिस्ट्रेट का एनसीबी से कहना था कि उनके पास आर्यन से पूछताछ के लिए भरपूर समय था. आज आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे उन्हें जमानत दिलाने की कोशिश करने वाले हैं. वहीं खबर है कि एनसीबी आर्यन के केस में ढिलाई नहीं करना चाहती है और उसने आर्यन खान की जमानत का विरोध करने के लिए कमर कस ली है.