बॉलीवुड हसीनाएं आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म को ज्यादा एक्सप्लोर कर रही हैं. करीना कपूर खान, सुष्मिता सेन के बाद रवीना टंडन के भी ओटीटी पर कई प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं. अब रवीना टंडन ने अपनी नई सीरीज अनाउंस की है. इसका नाम है पटना शुक्ला.
पटना शुक्ला का ट्रेलर रिलीज
पटना शुक्ला का ट्रेलर रिलीज हुआ है. सीरीज में रवीना वकील के रोल में होंगी. जो हाउसवाइफ हैं. खाना लजीज बनाती हैं. लेकिन वकालत में खुद को अभी तक साबित नहीं कर पाईं. लेकिन अब तनवी को नया केस मिला है. जहां वो अन्याय से दबी आवाज के लिए न्याय का आगाज करने आई है. तनवी रोल नंबर स्कैम केस लड़ेगी. इसके लिए उसे समाज, परिवार और राजनीतिक दांव पेच से लड़कर केस जीतना होगा.
कब रिलीज होगी सीरीज?
इस सीरीज को अरबाज खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. डायरेक्ट किया है विवेक बुधकोटि ने. इसमें दिवंगत सतीश कौशिक भी नजर आते हैं. सीरीज 29 मार्च को डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. भाई अरबाज के प्रोडक्शन में बनी इस सीरीज को सलमान खान ने प्रमोट किया है. उन्होंने टीजर शेयर करते हुए लिखा- रोल नंबर स्कैम है केस जिनका अगला. स्वागत करो रवीना का बतौर पटना शुक्ला.
सलमान ने किया रवीना की सीरीज को सपोर्ट
ट्रेलर रिलीज से पहले सलमान ने रवीना के नाम ट्वीट लिखा था. तब कई फैंस अनुमान लगाने लगे कि रवीना और दबंग खान साथ में आने वाले हैं. सलमान ने ट्वीट कर लिखा- कभी लिंकिंग रोड, कभी कैडल रोल, कभी पेडर रोड, कभी आर्थर रोड. ढूंढता हूं हर जगह, रवीना, तुम कुछ नया लेकर आ रही हो हमें बताए बिना?
सलमान की बात का रवीना टंडन ने भी ट्वीट कर तुरंत जवाब दिया. उन्होंने भी दबंग खान के स्टाइल में ट्ववीट लिखा. रवीना लिखती हैं- ना टर्नर रोड, ना कार्टर रोड, मिलूंगी अब सीधे इन पटना, बन गई हूं तनवी शुक्ला, मेरा स्वागत जरूर करना.
वकील के रोल में रवीना टंडन जंच रही हैं. उनका काम फैंस को पसंद आ रहा है. देखना होगा सीरीज रिलीज के बाद ऑडियंस का इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.