उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यूपी में सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने पर विचार कर रही है. शुक्रवार को आला अफसरों संग मीटिंग के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर काफी विचार किया. बताया जा रहा है कि नोएडा में नई फिल्म सिटी बनाने की योजना है. अब एक्टर और सांसद रवि किशन ने आजतक से बातचीत में इस पर रिएक्ट किया है.
यूपी में बन रही फिल्म सिटी पर रवि किशन ने कहा ये
फिल्म सिटी के निर्माण की बात तो कह दी गई है, लेकिन कहीं ऐसा तो नहीं की इसी के साथ बॉलीवुड में बंटवारे की जंग शुरू हो जाए?
इसके जवाब में रवि किशन ने कहा- 'यूपी में भगवान राम का जन्म हुआ. अनगिनत देवी-देवताओं का जन्म हुआ. साधु-संतों की जगह है. भव्य राम मंदिर बन रहा है. यूपी में बहुत कुछ है. यूपी के लोग सच्चे लोग हैं. आज बहुत खुशी का दिन है. हिंदुस्तान में भव्य फिल्म सिटी के निर्माण होने का आदेश योगी आदित्यनाथ जी ने दिया है. जो लोग बिहार-उत्तरप्रदेश-झारखंड नॉर्थ के हिंदी बेल्ट के हैं उनके लिए ये एक खुशखबरी है. अब सभी पिताओं में ये खुशी है कि हमारे बच्चों को काम मिलेगा. लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा.'
आगे रवि किशन ने कहा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस तरह से सोचते हैं कि हर काम ऐसा हो जिससे रोजगार मिले. कहीं भी जनता का पैसा जो सरकार द्वारा लग रहा है उससे रोजगार मुहैया हो. नए-नए रोजगार आएं. फिल्म सिटी बहुत बड़ा रोजगार है. लाखों लोग इससे डायरेक्टली और इनडायरेक्टली जुड़ेंगे. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड कहते हैं. साढ़ें पांच लाख लोगों को रोजगार देती है. तो वही बात है. एक अपनी इंडस्ट्री होगी. हिंदी इंडस्ट्री होगी. हिंदी माटी पर होगी. भव्य होगी. ऐतिहासिक होगी. हिंदुस्तान की सबसे सुंदर फिल्म सिटी होगी.'
फिल्म सिटी को लेकर ये है प्लान
रवि किशन ने कहा- 'एक भव्य फिल्म सिटी बनाने का प्लान है. जिसमें एक गेट खुलेगा, पूरी यूनिट के साथ अंदर जाइए. फिल्म खत्म करिए. बाहर आइए पूरी फिल्म लेकर. पोस्ट प्रोडेक्शन से लेकर होटल तक सबकुछ अंदर होगा. जैसे रामोजी फिल्म सिटी है हैदराबाद में उससे भी भव्य हम लोगों की कुछ प्लानिंग है.'