नितेश तिवारी की 'रामायण', बॉलीवुड के उन प्रोजेक्ट्स में से है जिनका इंतजार जनता लंबे समय से, पूरी एक्साइटमेंट के साथ कर रही है. रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर इस फिल्म में, देशभर के कलाकारों के नाम से सजी लंबी चौड़ी स्टारकास्ट होने वाली है.
रिपोर्ट्स में सामने आता रहा है कि फिल्म में जहां रणबीर कपूर, प्रभु श्रीराम के रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं, टीवी पर अपने काम के लिए जनता में पॉपुलर रहे रवि दुबे, फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले हैं. अभी तक रवि का नाम ऑफिशियल नहीं कन्फर्म किया गया था, लेकिन अब रवि ने खुद कन्फर्म कर दिया है कि वो 'रामायण' में काम कर रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर के साथ अपनी बॉन्डिंग पर भी बात की.
रवि दुबे ने कन्फर्म की 'रामायण'
रवि ने कनेक्ट सिने के साथ एक इंटरव्यू में कन्फर्म किया कि वो 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ये फिल्म बहुत ईमानदारी और साफ नीयत से बनाई जा रही है.
जब रवि से पूछा गया कि क्या वो लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं, तो उन्होंने कहा, 'मेरे मेकर्स की परमिशन के साथ कह सकता हूं, हां मैं निभा रहा हूं. मुझे ये लगा कि इस प्रोजेक्ट को लेकर एक पवित्रता बनाकर रखी जा रही है. मुझे लगता है, कि नमित सर और नितेश सर के पास ये प्लान होगा कि वो इसके बारे में कैसे रिवील करना चाहते हैं. मैं अगर लोगों के सामने कुछ भी बोलता फिरूंगा तो मैं करप्ट हो जाऊंगा. मेरे लिए ये कहना सही नहीं होगा कि 'नो कमेंट', क्योंकि वो कमेंट करने जैसा ही होगा. इसलिए मैंने उनसे ये इजाजत ली और कहा कि अगर कहीं ये सवाल आता है तो मुझे क्या कहना है? जब उन्होंने हां कहा, तब मैं भी हां कह रहा हूं.'
रणबीर को बड़े भाई जैसा प्यार करते हैं रवि
रवि ने आगे बताया कि फिल्म का नैरेशन ही बहुत ईमानदार था. उन्होंने फिल्म में अपने बड़े भाई का रोल कर रहे रणबीर कपूर के बारे में बात करते हुए कहा, 'ये पहली बार है जब मैं रणबीर कपूर जैसे किसी मेगास्टार के साथ काम कर रहा हूं. लोगों के लिए उनकी विनम्रता, सहानुभूति और शालीनता ग्रेट है. वो इतनी कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन कभी ऐसा नहीं दिखाते कि मैं ऐसा कर रहा हूं. हर बार जब वो कैमरे के सामने होते हैं, तो आपको उनकी मेहनत दिखती है. वो इस जेनरेशन के अकेले कमर्शियल, भरोसेमंद आर्टिस्ट हैं. वो सबसे सभी व्यक्ति हैं जिनसे मैं मिला हूं और मैं उन्हें अपने बड़े भाई की तरह ही देखता हूं और प्यार करता हूं.'
बता दें, इस समय 'रामायण' पर काम चल रहा है. कुछ दिन पहले मेकर्स ने अनाउंस किया था कि वो इस प्रोजेक्ट का पार्ट 1 दिवाली 2026 और पार्ट 2 दिवाली 2027 में रिलीज होगा.