स्पोर्ट्स ब्रा पहनने पर टीवी स्टार संयुक्ता संग महिला ने की बदतमीजी, भड़कीं ऋचा चड्ढा
संयुक्ता एक पार्क में स्पोर्ट्स ब्रा में अपनी दोस्त के साथ वर्कआउट कर रही थीं. इतने में एक महिला आई और उन्हें मारने की कोशिश की. इस पूरे मामले का वीडियो भी संयुक्ता ने शेयर किया था. अब इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने रिएक्ट किया है.
हाल ही में रियलिटी टीवी स्टार और कन्नड़ एक्ट्रेस संयुक्ता हेगड़े के साथ एक महिला ने सार्वजनिक स्थान पर बदतमीजी की थी. दरअसल, संयुक्ता एक पार्क में स्पोर्ट्स ब्रा में अपनी दोस्तों के साथ वर्कआउट कर रही थीं. इतने में एक महिला आई और उन्हें मारने की कोशिश की. इस पूरे मामले का वीडियो भी संयुक्ता ने शेयर किया था. अब इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने रिएक्ट किया है.
Advertisement
संयुक्ता के साथ पब्लिकली जिस तरह से महिला ने बर्ताव किया उससे ऋचा भी खासा नाराज हैं. उन्होंने उस महिला और अन्य लोगों की निंदा करते हुए ट्वीट किया- 'अगर किसी ने आपके हिसाब से कपड़े नहीं पहने हैं तो इसका यह मतलब नहीं कि आप उसे थप्पड़ मार दें या उस पर हाथ उठाएं. दुनिया को और ज्यादा नैतिक पुलिसिंग की आवश्यकता नहीं है खासकर तो खुद को पवित्र मानने वाली आंटियों से, सुधर जाएं. आदर दोनों तरफ से दिया जाता है'.
वहीं संयुक्ता ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- 'एक लोकतंत्र में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन करने के बावजूद, उस महिला और अगारा झील में जमा भीड़ द्वारा हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया, हमें अपमानित किया गया, मजाक उड़ाया गया बस इसलिए कि हम स्पोर्ट्सवियर पहने हुला-हूप की प्रैक्टिस कर रहे थे. विनम्रता से बात करने और समस्या का हल निकालने के बाद भी उस महिला ने मेरी दोस्त को मारा और मेरे और मेरी दोस्त को बुरा भला कहा.' हालांकि बाद में वहां पुलिस पहुंच गई और उन्होंने उक्त महिला से आराम से बात की और उसे शांत रहने को कहा.