सुशांत सिंह केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रिया चक्रवर्ती के लिए आज यानी सोमवार का दिन काफी अहम है. एनसीबी दूसरे दिन की पूछताछ में रिया से तीखे सवालों की बौछार करेगी. रिया को आज सुबह 10 बजे एनसीबी ऑफिस पहुंचना था. लेकिन वो जल्दी घर से निकलकर 10 बजे से पहले ही एनसीबी ऑफिस पहुंच गई थीं.
क्यों समय से पहले एनसीबी ऑफिस पहुंचीं रिया?
रिया के आज एनसीबी ऑफिस जल्दी पहुंचने की वजह भी काफी अहम है. दरअसल, रविवार के दिन रिया को एनसीबी ने पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया था. पहले ही दिन रिया पूछताछ के लिए लेट पहुंची थीं. जिसकी वजह से एनसीबी अधिकारियों को पूछताछ के लिए कम समय मिला और रिया को आज फिर से पूछताछ के लिए बुलाना पड़ा.
रविवार को देरी से पहुंचने के बाद रिया ने आज एनसीबी अधिकारियों को किसी भी शिकायत का मौका ना देते हुए जल्दी पहुंचने का फैसला किया. तभी तो रिया 10 बजे से पहले 9.32 बजे ही एनसीबी दफ्तर पहुंचीं. रिया से अब एनसीबी दफ्तर में रिया से पूछताछ जारी है.
रिया पर कसा NCB का शिकंजा! देखिए सभी लाइव अपडेट्स #ATLivestream https://t.co/3jTFyMc9eq
— AajTak (@aajtak) September 7, 2020
रिया के जवाब आज उनकी गिरफ्तारी का फैसला करेंगे. रिया के जवाबों का शोविक, सैमुअल और दीपेश सावंत से क्रॉस एग्जामिनेशन किया जाएगा. रिया से इन तीनों के सामने बैठाकर पूछताछ होगी. अगर एनसीबी रिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं होती या रिया गलत बयानबाजी करती हैं तो उनकी गिरफ्तारी संभव है. रिया ने रविवार को हुई पूछताछ में ड्रग्स की खरीद फिरोख्त और उसके सेवन से इंकार किया था.