scorecardresearch
 

जब रेखा के नखरों से परेशान हुए डायरेक्टर, वापस मांगा साइनिंग अमाउंट, बंद किया शूट

अब सीनियर एक्टर रंजीत ने रेखा को लेकर बात की है. रंजीत ने बताया कि एक बार उन्होंने रेखा को अपनी फिल्म के लिए साइन किया था. हालांकि एक्ट्रेस के नखरे न झेल पाने पर उन्होंने रेखा से साइनिंग अमाउंट वापस मांग लिया था.

Advertisement
X
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा

रेखा भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और बेहतरीन अदाकाराओं में से एक रही हैं. अपने वक्त में रेखा इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस थीं. लगातार फिल्मों के हिट होने के बाद उनकी डिमांड भी इंडस्ट्री में खूब बढ़ गई थी. 70 की उम्र में भी रेखा फैंस को अपने फैशन सेंस और स्टेटमेंट से प्रेरित करती हैं. अब सीनियर एक्टर रंजीत ने रेखा को लेकर बात की है. रंजीत ने बताया कि एक बार उन्होंने रेखा को अपनी फिल्म के लिए साइन किया था. हालांकि एक्ट्रेस के नखरे न झेल पाने पर उन्होंने रेखा से साइनिंग अमाउंट वापस मांग लिया था.

Advertisement

रेखा को रंजीत ने किया था साइन

विक्की ललवानी संग बातचीत में रंजीत ने बताया कि ये उन दिनों की बात है जब वो खुद को मिलने वाले रोल्स से तंग आ गए थे और खुद की फिल्में बनाना चाहते थे. उन्होंने कहा, 'मैंने लगभग एक दशक तक फिल्में साइन नहीं की थीं. मैं तंग हो जाता था. जब मैंने फिल्में बनानी शुरू कीं, तब एक्टर्स से चाहे मेरा जैसा भी बॉन्ड रहा हो, मैं उन्हें उनके काम के लिए पैसे जरूर देता था. हालांकि वो मुझसे ऐसे लेने पर हिचकिचाते थे. मैं जिद्द करता और उन्हें पैसे दे देता. ऐसे ही मैंने रेखा को बोला था कि तुम मेरी दोस्त हो, लेकिन मैं तुम्हें अपनी फिल्म के लिए साइन कर रहा हूं. मैं चाहता हूं कि तुम मुझे एक अमाउंट बताओ और मैं वो तुम्हें दूंगा और उन्होंने बाद में बताया. बाद में मुझे पता चला कि किसी और ने उन्हें अपनी फिल्म के लिए साइन किया है और वो उन्हें 5 लाख रुपये दे रहा है. ये उससे कम अमाउंट था जो उन्होंने मुझे बताया था.'

Advertisement

ये शुरुआत थी. आगे रंजीत ने कहा, 'मुझे पता था कि वो प्रोड्यूसरों की अपने घर के बाहर लाइन लगवाती हैं और उनसे नहीं मिलती. जब मैंने उन्हें अपनी फिल्म की कहानी सुना रहा था, मेरी पूरी टीम बाहर इंतजार कर रही थी. उन्हें टीम को अंदर ही नहीं आने दिया था. मैंने उनसे बात की, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें बाहर ही इंतजार करने दो. सिर्फ फर्जाना जाकर उनसे मैसेज लेकर आती थी और रेखा को देती थी. वो किसी से नहीं मिलती थीं.'

रेखा के थे ढेरों नखरे

दिक्कत की शुरुआत तब हुई जब रेखा ने फिल्म की शूटिंग शाम को करने से मना कर दिया. रंजीत ने कहा, 'वो उन दिनों एक और फिल्म शूट कर रही थीं तो उन्होंने मुझसे कहा कि हम रात की जगह दिन में शूट करेंगे. मैंने उन्हें कह दिया कि फिल्म मैं बना रहा हूं, आप नहीं. मैं समझ गया था कि वो जल्द ही मुझे दूसरे प्रोड्यूसरों की तरह ट्रीट करेंगी. तो इससे पहले कि वो ये करें मैंने उनसे नम्रता से मेरा साइनिंग अमाउंट वापस करने को कह दिया. मैंने कहा- रेखा, प्लीज मेरे पैसे वापस कर दो, मैं ये पिक्चर आपके साथ नहीं बना सकता. ये सब बहुत फ्रेंडली नोट पर हुआ था.'

Advertisement

इस बारे में और डिटेल्स देते हुए रंजीत ने कहा, 'इसके पीछे का कारण ये था कि वो अमिताभ बच्चन के साथ अच्छे टर्म्स पर नहीं थीं. बाद में वो दोनों दोस्त बन गए. फिर वो मुंबई में ही रहना चाहती थीं. लेकिन मैं एक फार्म में शूट करना चाहता था, जो बॉम्बे से बाहर था. वो शाम को घर वापस जाना चाहती थीं और मेरे गानों की शूटिंग शाम को शेड्यूल थी. उन्होंने कहा था- ये दिन में शूट कर लेते हैं, मुझे शाम को घर जाना है. उन्हें कोरियोग्राफर से भी दिक्कत थी. उन्होंने कहा था कि वो उसके साथ सहज नहीं हैं. हमने वो भी बदल दिया. उनके बहुत नखरे थे.'

रंजीत और रेखा के बीच सालों तक दोस्ती थी, लेकिन एक्टर ने कभी रेखा को अपनी फिल्म में साइन नहीं किया. रंजीत ने बतौर डायरेक्टर 'कारनामा' (1990) और 'गजब तमाशा' (1992) नाम की फिल्में बनाई थीं. 'गजब तमाशा' के वो प्रोड्यूसर भी थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement