scorecardresearch
 

जब रेखा ने ऐश्वर्या राय को लिखा प्यार भरा खत, उनके इस रोल को बताया अपना फेवरेट

बॉलीवुड के 20 साल पूरे करने पर 'रेखा मां' ने ऐश्वर्या राय को एक खूबसूरत खत लिखा था. उन्होंने ऐश्वर्या को अपने फिल्मी करियर के 20 साल पूरे करने की बधाई दी थी. इंडस्ट्री में ऐश्वर्या ने जिस ग्रेस और डिग्निटी के साथ अपना करियर आगे बढ़ाया है इस चीज की रेखा ने तारीफ की. 

Advertisement
X
रेखा, ऐश्वर्या राय
रेखा, ऐश्वर्या राय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जब रेखा ने ऐश्वर्या राय को लिखा था प्यार भरा खत
  • रेखा को ऐश्वर्या का यह किरदार है सबसे ज्यादा पसंद
  • रेखा को मां बुलाती हैं ऐश्वर्या

कम ही लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन और रेखा के बीच मधुर संबंध हैं. ऐश्वर्या राय रेखा का बहुत सम्मान करती हैं और वह रेखा को ‘रेखा मां’ कहकर बुलाती हैं. जब ऐश्वर्या ने इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे कर लिए तब रेखा ने ऐश्वर्या को प्यार भरा खत भेजा था. यह खत फिल्म ऐ दिल है मुश्क‍िल से पहले सामने आई थी.  

Advertisement

ऐश्वर्या के लिए रेखा ने लिखा खत

बॉलीवुड के 20 साल पूरे करने पर 'रेखा मां' ने ऐश्वर्या राय को एक खूबसूरत खत लिखा था. उन्होंने ऐश्वर्या को अपने फिल्मी करियर के 20 साल पूरे करने की बधाई दी थी. इंडस्ट्री में ऐश्वर्या ने जिस ग्रेस और डिग्निटी के साथ अपना करियर आगे बढ़ाया है इस चीज की रेखा ने तारीफ की थी.

रेखा ने ऐश्वर्या के लिए खत में लिखा, 'तुम्हारे जैसी महिला जो अपनी आत्मा के साथ सुख में हैं, एक बहती नदी की तरह है जो कभी भी स्थिर नहीं रहती. वह वहीं जाती है जहां उसे जाना होता है, कोई उसे रोक नहीं सकता, और वो अपनी मंजिल तक पहुंच ही जाती है.

आगे उन्होंने अपनी खत में लिखा- 'हो सकता है कि लोग आपकी बात को भूल जाएं, आपके काम को भूल जाएं, लेकिन वह यह कभी नहीं भूल सकते कि आपने उन्हें कैसा महसूस कराया है. आप साहस का जीता-जागता उदाहरण हैं. आपकी ताकत और आपकी ऊर्जा आपके बोलने से पहले आपका परिचय करा देती है.'

Advertisement

रेखा ने आगे लिखा, 'तुम बहुत आगे निकल आई हो बेबी. आपने कई मुश्किलों का सामना किया है और किसी फीनिक्स की तरह ऊपर उठी हो. मुझे आपके सभी रोल्स पसंद हैं लेकिन आराध्या की अम्मा का रोल मेरा फेवरेट है. प्यार देती रहो और अपना जादू बिखेरती रहो. ऐश्वर्या राय बच्चन के दो दशक - वाह! मेरी तरफ से तुम्हें ढेरों आशीर्वाद और दुआएं.'
 
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों मणि रत्नम की फिल्म Ponniyin Selvan में काम कर रही हैं. इस फिल्म में ऐश्वर्या नंदनी और मंदाकिनी देवी के रोल्स में नजर आएंगी. यह फिल्म 2022 में रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement