बॉलीवुड की फेमस अदाकारा एक्ट्रेस रेखा बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के बाद अब टीवी डेब्यू करने जा रही हैं. वह सीरियल गुम है किसी के प्यार में नजर आएंगी. शो का पहला प्रोमो भी जारी कर दिया गया है, जिसमें रेखा गाना गाती नजर आ रही हैं. रेखा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
प्रोमो की शुरुआत में रेखा अपना पॉपुलर गाना 'गुम है किसी के प्यार में' गुनगुनाते नजर आ रही हैं. इसके बाद रेखा कहती हैं- 'आप लोग ये सोच रहे होंगे न कि मैं यह गाना स्टार प्लस पर क्यों गुनगुना रही हूं. दरअसल ये गीत मेरे दिल के बहुत करीब है. इसमें कही एक कसक छुपी हुई है, जहां प्यार का इजहार तो है लेकिन उसका नाम लेने की इजाजत नहीं है. जब दिल किसी के प्यार में सुबह शाम गुम रहे तो मोहब्बत इबादत बन जाती है. इस गीत ने विराट की प्रेम कहानी को जन्म दिया है, जहां फर्ज की राह पर चलते-चलते उसने अपने प्यार की कुर्बानी दे दी. विराट आज भी तड़प रहा है इंतजार में. आखिर उसका दिल गुम है किसी के प्यार में.'
Advertisement
बता दें कि अभी तक यह पता नहीं चला है कि रेखा शो में किस तरह का रोल प्ले करेंगी. सीरियल का नाम गुम है किसी के प्यार में है और इसमें नील भट्ट और आयेशा सिंह काम करते नजर आने वाले हैं. ये कहानी विराट नाम के IPS ऑफिसर के बारे में है, जो पाखी नाम की लड़की से प्यार करता है. लेकिन उसे अपनी ड्यूटी की इज्जत के कारण एक शहीद हुए अफसर की बेटी से शादी करनी पड़ती है.
ये कहानी विराट, पाखी और विराट की पत्नी के इर्द-गिर्द घूमेगी और इसमें खूब इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा. सीरियल की शुरुआत स्टार प्लस पर 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. यह शो पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस के शो कसौटी जिंदगी की 2 की जगह लेगा और सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे दिखाया जाएगा.