scorecardresearch
 

रेखा की कार्बन कॉपी है उनकी भांजी, तस्वीरें देखकर आप भी यही कहेंगे

रेखा के परिवार की बात करें तो उनकी मां का नाम पुष्पावली था और पिता का नाम जेमिनी गणेशन. कहा जाता है कि रेखा का जब जन्म हुआ था, तब तक उनके माता-पिता ने शादी नहीं रचाई थी. रेखा के पेरेंट्स साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार के रूप में जाने जाते थे.

Advertisement
X
रेखा, प्रिया सेल्वाराज
रेखा, प्रिया सेल्वाराज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेखा से हूबहू मिलती है भांजी प्रिया
  • सात बहनों और एक भाई संग शेयर करती हैं रेखा अच्छी बॉन्डिंग

रेखा (Rekha) अपने समय की हिट और सक्सेसफुल एक्ट्रेस रही हैं. रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है. इनका जन्म 10 अक्टूबर 1954 में हुआ था. बॉलीवुड फिल्मों की रेखा बेस्ट एक्ट्रेस रही हैं. इनकी आंखों के तो आज भी न जाने कितने लोग कायल हैं. रेखा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. तेलुगू फिल्म Rangula Ratnam में वह नजर आई थीं. बचपन से ही रेखा खूबसूरती में अव्वल रहीं. साल 1970 में हिंदी फिल्म 'सावन भादो' से रेखा ने डेब्यू किया था. 12 साल पहले यानी 2010 में रेखा को भारत सरकार ने पद्मा श्री से नवाजा. 

Advertisement

रेखा के परिवार की बात करें तो उनकी मां का नाम पुष्पावली था और पिता का नाम जेमिनी गणेशन. कहा जाता है कि रेखा का जब जन्म हुआ था, तब तक उनके माता-पिता ने शादी नहीं रचाई थी. रेखा के पेरेंट्स साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार के रूप में जाने जाते थे. रेखा के पिता के तीन महिलाओं के साथ रिलेशन थे. रेखा को मिलाकर सात बहने थीं और एक भाई. हर बहन के साथ रेखा की बॉन्डिंग अद्भुत रही है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dr. Priya Selvaraj (@arrowin1112)

Advertisement

रेखा वो दिलकश अदाकारा, आज भी जिनकी आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं

रेखा की तरह खूबसूरत हैं प्रिया
रेखा की एक बहन का नाम कमला सेल्वाराज है. वह पेशे से डॉक्टर हैं. कमला की एक बेटी है प्रिया सेल्वाराज. प्रिया भी अपनी मां की ही तरह पेशे से डॉक्टर हैं. चेन्नई में प्रिया का बहुत नाम है. प्रिया सेल्वाराज को देखकर हर कोई चकरा जाता है, क्योंकि वह रेखा की भांजी होते हुए उनकी ही कार्बन कॉपी जो लगती हैं. बिल्कुल वैसी ही कद-काठी, लंबे बाल, चौड़े कंधे, चेहरे पर वही मुस्कान, फिटनेस को लेकर वही जागरूकता और खूबसूरत आंखें. प्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ज्यादातर वीडियोज उनके योग के हैं. साथ ही कुछ फोटोज उनके ब्लैक एंड व्हाइट हैं, जिसमें उन्हें देखकर हर कोई प्रिया को रेखा समझ बैठता है. 

प्रिया अक्सर अपनी फैमिली फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. प्रिया को देखकर हर कोई रेखा को याद करता है. उनकी फिल्मों में एक्टिंग और आंखों से फैन्स को लुभाने के स्टाइल को याद करता है. प्रिया की फोटोज पर अगर एक नजर डाली जाए तो उन्हें देखकर आज के समय में रेखा की याद आ जाती है. काश की प्रिया, फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव होतीं! क्या पता वह 21वीं सदी की बड़े पर्दे की 'रेखा' कहलाई जातीं!

 

Advertisement
Advertisement