scorecardresearch
 

रेमो डिसूजा का वर्कआउट वीडियो वायरल, 1 महीने पहले पड़ा था दिल का दौरा

रेमो दोनों हाथों में डंबल्स लेकर बाइसेप्स की वर्कआउट करते दिखाई पड़ रहे हैं. उनके पास ही खड़ी जिम इंस्ट्रक्टर रेमो को इंस्ट्रक्शन्स दे रही है.

Advertisement
X
रेमो डिसूजा
रेमो डिसूजा

लोकप्रिय कोरियोग्रापर और दिग्गज फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा तेजी से रिकवर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले रेमो ने हाल ही में अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वह जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. रेमो ने व्हाइट शूज, ग्रे लोअर और ब्लैक कैप पहनी हुई है. कोरोना से बचाव का पूरा ध्यान रखते हुए उन्होंने ब्लैक कलर का फंकी मास्क भी लगाया हुआ है.

Advertisement

रेमो दोनों हाथों में डंबल्स लेकर बाइसेप्स की वर्कआउट करते दिखाई पड़ रहे हैं. उनके पास ही खड़ी जिम इंस्ट्रक्टर रेमो को इंस्ट्रक्शन्स दे रही है. इस वीडियो के बैकग्राउंड ने एक अंग्रेजी गाना बज रहा है जिसके बोल हैं कि यदि आप ईश्वर में भरोसा रखते हैं तो सब कुछ मुमकिन है. आपको करना सिर्फ इतना है कि ऊपर वाले में यकीन रखना है. वीडियो को शेयर करते हुए रेमो ने इसका खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है.

उन्होंने लिखा, "कमबैक हमेशा सेटबैक से ज्यादा स्ट्रॉन्ग होता है. आज ही शुरुआत की है. धीरे धीरे ही सही, पर शुरुआत तो है." रेमो द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैन्स इसे रेमो के फैन पेजों पर शेयर कर रहे हैं और दुआ कर रहे हैं कि उनके पसंदीदा डांस कोरियोग्राफर जल्द ही पहले की तरह दुरुस्त हो जाएं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza)

रेमो को क्या हुआ था?
एबीसीडी, रेस और एबीसीडी 2 जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डांस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को बीते साल दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उनके सभी फैन्स काफी चिंतित हो गए थे. रेमो ने हालांकि काफी तेजी से रिकवर किया और अब वह वापस धीरे-धीरे फॉर्म में आते दिखाई पड़ रहे हैं. बता दें कि रेमो डिसूजा की पत्नी ने बीते दिनों एक पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने बुरे वक्त में साथ बने रहने के लिए सलमान खान का शुक्रिया अदा किया था.

देखें: आजतक LIVE TV  

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement