scorecardresearch
 

पहले से बेहतर है रेमो डिसूजा की तबीयत, पत्नी ने कहा- डॉक्टर जल्द लेंगे फैसला

रेमो डिसूजा की खराब तबीयत के बारे में सुनकर उनके करीबी अस्पताल में उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे. अस्पताल में उनकी पत्नी लिजेल उनके साथ थीं. इसके बाद कोरियोग्राफर धर्मेश सर, अहमद खान, आमिर अली, राहुल देव और सलमान युसूफ खान उनके मिलने अस्पताल पहुंचे थे. 

Advertisement
X
रेमो डिसूजा
रेमो डिसूजा

कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा को शुक्रवार दोपहर हार्ट अटैक आने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई. अब रेमो की पत्नी ने उनकी तबीयत के हाल बताए हैं. शनिवार को एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में लिजेल ने बताया कि रेमो अब ठीक हैं. 

Advertisement

लिजेल ने कहा कि रेमो अभी ठीक हैं. लेकिन उनके डॉक्टर उनकी कंडीशन के बारे में रविवार तक फैसला करेंगे. रेमो डिसूजा की खराब तबियत के बारे में सुनकर उनके करीबी अस्पताल में उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे. अस्पताल में उनकी पत्नी लिजेल उनके साथ थीं. इसके बाद कोरियोग्राफर धर्मेश सर, अहमद खान, आमिर अली, राहुल देव और सलमान युसूफ खान उनके मिलने अस्पताल पहुंचे थे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)

दोस्तों ने की रेमो के लिए दुआ

रेमो डिसूजा के बारे में खबर आने के बाद उनके दोस्तों और डांस रियलिटी शो के जज गीता कपूर और टेरेंस लुईस ने सोशल मीडिया पर कोरियोग्राफर के लिए दुआ की थी. उन्होंने पोस्ट के जरिए लिखा था कि वह रेमो के जल्द ठीक होने की दुआ करते हैं. इनके अलावा नोरा फतेही ने भी रेमो संग फोटो शेयर कर उनके लिए दुआ की. 

Advertisement

 
बता दें कि रेमो डिसूजा को शुक्रवार दोपहर करीब 2.30 बजे हार्ट अटैक आया था. बताया जा रहा है कि रेमो के हार्ट से ब्लॉकेज हटाने के बाद में उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था. उनकी हालत अभी स्थिर है और डॉक्टर उनकी रिकवरी पर नजर बनाए हुए हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV 

रेमो बॉलीवुड के बेहतरीन कोरियोग्राफर्स में से एक हैं. साथ ही वह डायरेक्शन में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं. उन्होंने सलमान खान संग रेस 3 फिल्म को बनाया था. इसके अलावा फालतू, एबीसीडी, एबीसीडी 2 और स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके है. टीवी की दुनिया में वह रियलिटी शोज को जज करते नजर आए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement