
Republic Day 2025: आज पूरा देश भारत के 76वें गणतंत्र दिवस को सेलिब्रेट कर रहा है. घरों की छत पर तिरंगे को लहराते लोग, हर्षोल्लास के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.
ऐसे में भला हमारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज कैसे पीछे रह सकते हैं. शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी, सुनील शेट्टी, हेमा मालिनी, अनुपम खेर समेत कई स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लोगों को रिपब्लिक डे की बधाई दी और अपनी देशभक्ति की फीलिंग को बयां किया.
सितारों ने फहराया तिरंगा
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपनी एक फोटो शेयर की जहां वो लहराते तिरंगे के आगे सैल्यूट करते हुए खड़े दिखे. शाहरुख का ये अंदाज फैंस के दिलों को भा गया. कैप्शन में एक्टर ने लिखा- इस गणतंत्र दिवस पर, आइए हम खुद से वादा करें कि हम एक ऐसे भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे जिसे हम गर्व के साथ आने वाली पीढ़ियों को सौंप सकें. आइए हम संविधान के मूल्यों को बनाए रखें और गर्व के साथ अपना सिर ऊंचा रखें. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और जय हिंद.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपनी तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- विश्व के सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद!
एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा- हम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं. हमारे देश के इतिहास में ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. जब हमने खुद को औपनिवेशिक शासन के कानूनों से मुक्त किया और अपना संविधान स्थापित किया, जिसका हम पालन करते हैं. इस दिन हम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भी याद करते हैं. इन स्वतंत्रता सेनानियों ने एक संप्रभु गणराज्य के लिए इस बदलाव को संभव बनाया. आप सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएं.
साथ ही एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी रील शेयर की, जिसमें वो हरे रंग के सूट में भारत का तिरंगा लहराते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि तिरंगा लहराते हुए एक ही बात याद आती है- ये देश मेरा घर है और इसकी शान मेरी पहचान. शिल्पा अक्सर ही ऐसे वीडियोज पोस्ट करती हैं जो फैंस को बेहद रिलेटेबल लगते हैं. उनके पोस्ट पर कमेंट कर यूजर्स खूब बधाई दे रहे हैं.
एक्टर सुनील शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर हाथ में तिरंगा लिए अपनी एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हमारा संविधान: वो बंधन जो हमें एकजुट करता है, वो शक्ति जो हमें अजेय बनाती है. संविधान - हमारी पहचान, हमारा अभिमान.
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपने एक्शन अवतार में दिखे. उन्होंने दुश्मनों का खात्मा करने वाले टैंक पर खड़े होकर तिरंगा लहराया. चेहरे पर गर्व से भर देने वाली स्माइल लिए वरुण ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. वो लिखते हैं- इस गणतंत्र दिवस पर आइये हम सब अपनी एकजुटता की ताकत को सेलिब्रेट करते हैं.
इसके अलावा अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, अनन्या पांडे, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, जाह्नवी कपूर, करण जौहर, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में फोटोज अपडेट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.