scorecardresearch
 

Rhea Chakraborty गिरफ्तार, बेल होगी या जाएंगी जेल? थोड़ी देर में साफ होगी तस्वीर

रिया को गिरफ्तार करने से उनका मेडिकल टेस्ट और कोरोना टेस्ट कराया गया जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को NCB ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने समेत तमाम गंभीर आरोप थे जिस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उनसे लगातार पूछताछ कर रहा था. रिया को गिरफ्तार करने के बाद अब उनका मेडिकल टेस्ट और कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. आज तक को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रिया को आज शाम 7.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा. हालांकि पूरे तीन दिन तक चली पूछताछ के बाद आज पूरी संभावना इस बात की है कि NCB रिया की कोर्ट से रिमांड नहीं मांगेगा.

Advertisement

NCB को लगता है कि पिछले तीन में जो जानकारी रिया ने दी है वो काफी है इसलिए अब आगे पूछताछ की जरूरत नहीं है. NCB के ऐसा करने पर होगा ये कोर्ट अपनी तरफ से ही ज्युडिशियल कस्टडी तय करेगा और हो सकता है कि उसके बाद रिया के वकील सतीश मानशिंदे जमानत की अर्जी लगा सकते हैं.

रिया के जवाबों से संतुष्ट NCB

NCB ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वह रिया द्वारा दिए गए सवालों के जवाबों से संतुष्ट हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में NCB के डिप्टी डायरेक्टर एम ए जैन ने बताया, "हम पूछताछ के दौरान रिया द्वारा दिए गए जवाबों से संतुष्ट हैं. यदि रिया के वकील बेल की मांग करते हैं तो हम बेल को अपोज करेंगे. हम ज्युडिशियल कस्टडी मांग रहे हैं." जैन ने बताया कि वह सभी की न्यायिक हिरासत की कोर्ट से मांग करेंगे. जहां तक आने वाले समय में होने वाली गिरफ्तारियों की बात है तो जैन ने कहा कि ये एक सतत प्रक्रिया है जो चल रही है.

Advertisement

NCB ने पहले दिन रिया चक्रवर्ती से पहले दिन तकरीबन 6 घंटे तक तक पूछताछ की थी. दूसरे दिन रिया से करीब 8 घंटे तक पूछताछ चली और फिर आज तीसरे दिन 3 घंटे तक चली पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को NCB ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में ये अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है. हालांकि ये गिरफ्तारी ड्रग पैडलिंग मामले में है. जहां तक सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह की बात है तो वो सवाल अब तक जैसे का तैसा खड़ा हुआ है.

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी का इंतजार फैन्स पिछले काफी वक्त से कर रहे थे. माना जा रहा था कि रिया की गिरफ्तारी पहले सीबीआई द्वारा की जाएगी लेकिन इस केस में ड्रग एंगल आने के बाद से इस केस में NCB की एंट्री हुई थी जिसमें पहले ड्रग खरीदने के मामले में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई और अब ड्रग मामले में ही रिया चक्रवर्ती की भी गिरफ्तारी हुई है.

मालूम हो कि रिया चक्रवर्ती ने आज तक के साथ EXCLUSIVE इंटरव्यू में ड्रग्स लेने की बात से साफ इनकार कर दिया था. हालांकि NCB के साथ कड़ी पूछताछ में उन्होंने तमाम नए राजों से पर्दाफाश किया. इसके अलावा ड्रग्स केस में एनसीबी 25 बॉलीवुड सेलेब्स को समन करेगा. रिया ने उन बॉलीवुड पार्टियों के नाम भी दिए हैं जहां ड्रग्स ली जाती थी. एनसीबी सुशांत के को-स्टार्स और एक्टर्स को भी समन करेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

NCB के सामने रिया ने खोले कई राज, इंटरव्यू में ड्रग्स कनेक्शन पर कहा था ये

रिया की FIR पर सुशांत का परिवार लेगा कड़ा एक्शन, वकील विकास सिंह ने कहा ये

 

Advertisement
Advertisement