बीएमसी ने मनीष मल्होत्रा को नोटिस भेजा है. मनीष पर आरोप है कि उन्होंने अपने रेजिडेंशियल स्पेस को अवैध तरीके से कमर्शियल प्रॉपर्टी में बदला. मनोरंजन जगत में दिनभर क्या कुछ रहा खास? जानिए इस फिल्म रैप में.
6 महीने बाद राधे के सेट पर लौटेंगे सलमान खान, इस दिन शुरू होगी शूटिंग
सलमान खान की फिल्म राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई का फैंस पहले ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस बीच कोरोना महामारी के चलते फिल्म की रिलीज और लेट हो गई. इस साल ईद पर रिलीज होने को तैयार राधे अब कब रिलीज होगी, इस पर फिलहाल संशय बना हुआ है.
मलबा लांघकर ऑफिस के अंदर पहुंचीं कंगना, 10 मिनट देखा बर्बादी का मंजर
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत गुरुवार को पाली हिल स्थित अपने दफ्तर पहुंचीं. कंगना के साथ उनकी बहन और उनकी मैनेजर भी पहुंचे जिन्होंने यहां पर BMC द्वारा की गई तोड़फोड़ और नुकसान का जायजा लिया. मालूम हो कि बुधवार को BMC ने कंगना के दफ्तर पर बुलडोजर चलाया था और उनके 48 करोड़ के दफ्तर में भारी तोड़फोड़ की थी.
बिदाई फेम एक्ट्रेस सारा खान निकलीं कोरोना पॉजिटिव, हुईं होम क्वारनटीन
टीवी शो बिदाई फेम एक्ट्रेस सारा खान कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. सारा ने इंस्टा पर पोस्ट कर फैंस के साथ ये जानकारी साझा की है. सारा ने लिखा- दुर्भाग्यवश, आज मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अथॉरिटी और डॉक्टर्स ने मुझे होम क्वारनटीन में रहने को कहा है. मैं ठीक महसूस कर रही हूं और जल्द ठीक होने की उम्मीद करती हूं. सारा के इस पोस्ट पर फैंस समेत सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. सभी ने सारा को आराम करने और स्पीडी रिकवरी करने को कहा है.
फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे रिया-शोविक, बेल पर फैसला कल सुनाया जाएगा
रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर गुरुवार को मुंबई की विशेष अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. इसका मतलब ये है कि रिया और उनके भाई शोविक को एक रात और भायखला जेल में गुजारनी होगी. रिया को ड्रग्स केस में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की जेल सुनाई थी. रिया और शोविक चक्रवर्ती समेत छह आरोपियों की जमानत याचिका पर सत्र न्यायालय कल अपना फैसला सुनाएगी. सभी पक्षों की सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फैसला कल तक के लिए सुरक्षित रखा है.