scorecardresearch
 

खुद का हौसला बढ़ा रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, सेल्फी शेयर कर कहा 'हार मत मानो'

एक्ट्रेस बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर अकेले में समय बिता रही हैं और खुद को वक्त दे रही हैं. रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की है और मुश्किल परिस्थितियों में खुद का हौसला भी बढ़ाया है.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिया चक्रवर्ती ने शेयर की सेल्फी
  • एक्ट्रेस ने दिया पॉज‍िट‍िव मैसेज
  • लाइमलाइट से दूर खुद को समय दे रहीं रिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के लिए पिछला कुछ समय ठीक नहीं रहा है. एक्ट्रेस को सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल में जेल की हवा खानी पड़ी. इसके बाद से ही एक्ट्रेस अपने जीवन में बदलाव की ओर बढ़ रही हैं और खुद अपना सपोर्ट सिस्टम बनी हुई हैं. एक्ट्रेस बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर अकेले में समय बिता रही हैं और खुद को वक्त दे रही हैं. रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की है और मुश्किल परिस्थितियों में खुद का हौसला भी बढ़ाया है.

Advertisement

रिया ने शेयर की सेल्फी

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर फैंस संग कनेक्ट रहती हैं. कई सारे फैंस ऐसे हैं जो उनके सपोर्ट में भी सामने आते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक सेल्फी शेयर की है जिसमें वे हरे-भरे ग्राउंड में लेटी नजर आ रही हैं. इस दौरान वे स्लीवलेस व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं. इसके अलावा रिया इस तस्वीर में एक कैप लगाए नजर आ रही हैं. कैप के कैप्शन में लिखा- 'नेवर गिव अप.' या कहें कभी हार मत मानो. तस्वीर में एक्ट्रेस का फेस नजर नहीं आ रहा है उन्होंने अपना चेहरा कैप से कवर किया हुआ है.  

रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

भोजपुरी सिनेमा में सपना चौधरी का डेब्यू, निरहुआ संग बनेगी जोड़ी

खुद के साथ रिया का क्वालिटी टाइम

बता दें कि इसके पहले भी रिया चक्रवर्ती ने अपनी एक सनकिस्ड फोटो शेयर की थी जिसमें वे खूबसूरत नजर आ रही थीं. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि- 'बी योर ओन सनशाइन.' अब रिया की रीसेंट पोस्ट्स से तो ऐसा समझा जा सकता है कि एक्ट्रेस खुद के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. वे खुद को ही सपोर्ट कर रही हैं और पुरानी यादों को भुला वे नए सिरे से अपने जीवन को शुरू करने की तरफ बढ़ रही हैं.

Advertisement

 

अमिताभ संग फिल्म में आएंगी नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो रिया चक्रवर्ती अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ फिल्म चेहरे में नजर आएंगी. इसके अलावा इस बात को लेकर भी चर्चा है कि वे माइथोलॉजिकल स्टोरी महाभारत में नजर आ सकती हैं. इसमें उन्हें द्रौपदी का अहम रोल देने को लेकर चर्चा चल रही है.

 

Advertisement
Advertisement