बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया से एक दूरी मेंटेन कर ली है. अब वो पहले की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहती हैं. प्रोफेशनल फोटोज के अलावा कभी-कभी रिया खास मौकों पर अपने दिल की बात लिखते हुए देखी जाती हैं. वहीं अब Year End पर रिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. चलिये जानते हैं कि रिया पोस्ट के जरिये इस बार लोगों को क्या मैसेज देना चाह रही हैं.
2021 के लिये रिया चक्रवर्ती का खास नोट
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती करीब एक महीना जेल में रहीं. आज भी कई लोगों की नजरों में रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत की गुनाहगार हैं. पिछले कुछ महीने रिया चक्रवर्ती के लिये काफी मुश्किल भरे रहे, जिससे निकलना उनके लिये बिल्कुल आसान नहीं था. साल के आखिरी दिन उन्होंने उन्होंने अपने इन्हीं पलों को याद करते हुए 2022 के बेहतर होने की कामना की है.
रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक हंसती हुई फोटो शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि 'तुम मुझे मुस्कुराते और हंसते हुए देख रहे हो, यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. हीलिंग से भरा साल, दर्द से भरा साल.' आगे वो लिखती हैं, 'लेकिन यहां मैं मुस्कुराते हुए तुम्हें देख रही हूं 2021. क्योंकि असल में जो आपको नहीं तोड़ता, वो आपको मजबूत बनाता है.' आगे रिया ने नये साल की शुभकामाएं देते हुए कहा कि 2022 सबकी जिंदगी में प्यार और रौशनी लाये. साथ ही दयालु भी रहे.
कट्टरपंथियों पर भड़कीं उर्फी जावेद, पूछा- इस्लाम में 4 शादी क्यों, 5 बार नमाज...
वीडियो जॉकी की नौकरी करती थीं रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत 'मेरे डैड की मारुती' फिल्म से की थी. इससे पहले उन्होंने रणवीर सिंह स्टारर फिल्म बैंड बाजा बारात के लिये ऑडिशन दिया था. पर उस रोल के लिये अनुष्का शर्मा को सेलेक्ट किया गया. अभिनय में आने से पहले बंगलूरू में जन्मीं रिया एक वीडियो जॉकी हुआ करती थीं. फिल्मों में ब्रेक मिलने के बाद उनका करियर शुरू ही था कि वो अपनी लव लाइफ को लेकर विवादों में आ गईं.
सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद कई फिल्म मेकर्स ने रिया को लेकर अपना मूड बदल लिया. इस तरह से उनके हाथ से कई फिल्मों के ऑफर निकल गये.