scorecardresearch
 

रिया चक्रवर्ती ड्रग्स केस में 6 आरोपियों का हुआ मेडिकल, कोर्ट में होगी पेशी

एनसीबी आज सुबह इन सभी को मेडिकल टेस्ट के लिए लेकर गई है. इनका कोरोना टेस्ट भी होगा. इन सभी 6 आरोपियों में करमजीत सिंह, ड्वेन फर्नांडिस, संकेत पटेल, अंकुश अनरेजा, संदीप गुप्ता, आफताब फतेह अंसारी शामिल हैं. मेडिकल टेस्ट के बाद इन सभी आरोपियों की कोर्ट में पेशी होगी.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह केस में ड्रग्स का एंगल गहराता जा रहा है. एक तरफ जहां रिया शोविक समेत 6 आरोपी जेल में कैद हैं. वहीं ड्रग्स कनेक्शन को लेकर 6 और आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी होगी. इनकी धरपकड़ एनसीबी ने अलग अलग शहरों से की है.

Advertisement

6 आरोपियों की होगी कोर्ट में पेशी
एनसीबी आज सुबह इन सभी को मेडिकल टेस्ट के लिए लेकर गई थी. इन सभी 6 आरोपियों में करमजीत सिंह, ड्वेन फर्नांडिस, संकेत पटेल, अंकुश अनरेजा, संदीप गुप्ता, आफताब फतेह अंसारी शामिल हैं. मेडिकल टेस्ट के बाद इन सभी आरोपियों को एनसीबी ऑफिस लाया गया है. जल्द इनकी कोर्ट में पेशी होगी.एनसीबी ने बीते दिनों ड्रग्स केस को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है.

NCB के शिकंजे में शोविक का दोस्त

आज एनसीबी ने शोविक के ड्रग पैडलर दोस्त सूर्यदीप मल्हौत्रा के घर छा पा मारा है. अब सूर्यदीप से एनसीबी पूछताछ करेगी. सूर्यदीप, शोविक का स्कूल फ्रेंड है और उसके कई चैट सामने आए हैं. इस केस में सूर्यदीप का पकड़े जाना काफी अहम माना जा रहा है.

दूसरी तरफ, रिया बीते कई दिनों से जेल में बंद हैं. बीते शुक्रवार को मुंबई की सेशंस कोर्ट ने रिया के साथ 6 और आरोपियों की भी ड्रग्स केस में जमानत याचिका को खारिज किया था. अब आज रिया समेत सभी के वकील हाईकोर्ट का रुख कर सकते हैं. रिया की जमानत हाईकोर्ट ने भी खारिज की तो एक्ट्रेस को 22 सितंबर तक जेल में रहना पड़ेगा. रिया भायखला जेल में कैद हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement