सुशांत सिंह मामले में जब से ड्रग्स एंगल सामने आया है, तभी से बॉलीवुड में कोहराम मचा हुआ है. इस ड्रग्स कार्टेल में सुशांत की टैलेंट मैनेजर रहीं जया साहा संग कई सेलेब्स के ड्रग्स चैट सामने आए हैं. जया साहा से एनसीबी ने ड्रग्स मामले में दूसरे दिन पूछताछ की. अब जया एनसीबी ऑफिस से निकल गई हैं. जया को बुधवार को दोपहर 2 बजे बुलाया गया है.
क्वान कंपनी के सीईओ ध्रुव से पूछताछ
क्वान कंपनी के सीईओ ध्रुव से भी एनसीबी की मंगलवार को पूछताछ की. वो भी एनसीबी ऑफिस से निकल गए हैं. ध्रुव को एनसीबी ने बुधवार दोपहर 2 बजे बुलाया है.
#SushantSinghRajput केस :सुशांत की हत्या या सुसाइड...AIIMS मेडिकल टीम की आज दिल्ली में अहम बैठक ! #SubahSubah #ATVideo pic.twitter.com/kW5cokAi5R
— AajTak (@aajtak) September 22, 2020
बता दें कि एनसीबी आज जया की मैनेजर करिश्मा से भी पूछताछ करने वाली थी. लेकिन एनसीबी को करिश्मा ने बताया कि वो बीमार हैं, फिलहाल पूछताछ में शामिल नहीं हो सकतीं. करिश्मा ने कहा वो 25 सितंबर को पूछताछ में शामिल होंगी.
एनसीबी की करिश्मा से होने वाली पूछताछ काफी अहम होने वाली है. दरअसल, करिश्मा के साथ ही दीपिका पादुकोण की ड्रग्स चैट सामने आई है. जिसमें दीपिका करिश्मा से पूछ रही हैं- माल है क्या? ऐसे में एनसीबी की कोशिश रहेगी कि वो करिश्मा के बाकी सेलेब्स के साथ ड्रग्स कनेक्शन के लिंक की तहकीकात करे.
मधु मंटेना वर्मा के कल होगी पूछताछ
उधर, ड्रग्स केस में बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर मधु मंटेना वर्मा का नाम भी NCB की जांच में सामने आया है. जया साहा के साथ मधु मंटेना की ड्रग्स चैट सामने आई है. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, मधु मंटेना वर्मा से कल यानी बुधवार को पूछताछ होगी. एनसीबी ने मधु को समन भेजा है. मधु मंटेना वर्मा को 11बजे NCB ने बुलाया है. मधु मंटेना वर्मा क्वान कंपनी से जुड़े हुए हैं.