scorecardresearch
 

रिया ने ड्रग्स मंगवाने के दिए पैसे, लेकिन नहीं कबूली ड्रग्स लेने की बात: NCB

शोविक ने बताया कि वह अब्दुल बासित परिहार के जरिए कैजान और जैद के द्वारा डिलीवरी लिया करता था जो कि सुशांत सिंह राजपूत के लोगों द्वारा रिसीव की जाती थी.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत के लिए जो एप्लीकेशन NCB कोर्ट को दे रहा है उसमें कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि रिया ने इस बात को स्वीकार किया है कि वह ड्रग लिया करती थीं. शोविक चक्रवर्ती ने इस बात का खुलासा किया है कि वह ड्रग्स की डिलीवरी में साथ दिया करता था और हर डिलीवरी और उसकी पेमेंट की जानकारी रिया को होती थी.

Advertisement

शोविक ने बताया कि वह अब्दुल बासित परिहार के जरिए कैजान और जैद के द्वारा डिलीवरी लिया करता था जो कि सुशांत सिंह राजपूत के लोगों द्वारा रिसीव की जाती थी. इसकी और इसकी पेमेंट की पूरी जानकारी रिया को होती थी और किस तरह की ड्रग चाहिए होगी इस बात का कंफर्मेशन रिया ही किया करती थीं.

वहीं सैमुअल मिरांडा ने इस बात का खुलासा किया है कि सुशांत के कहने पर कई बार वह ड्रग की डिलीवरी लिया करता था जिसमें रिया पूरी दिलचस्पी दिखाया करती थीं. दिपेश सावंत ने भी ये बात कही है कि वह रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के निर्देशों पर ड्रग्स रिसीव किया करता था और इसके लिए जो पैसे दिए जाते थे वो कई बार सुशांत देता था और कई बार रिया दिया करती थीं.

Advertisement

NCB  ने रिमांड कॉपी में लिखा है कि इन सभी का आमने-सामने बिठाने के बाद जो इंटेरोगेशन किया गया है उसके बाद रिया को गिरफ्तार किया गया है. यानि रिया की गिरफ्तारी की सुशांत के लिए ड्रग्स अरेंज करने और उसके लिए पैसे देने के मामले में हुई है. जहां तक ड्रग लेने की बात है तो इस बात का जिक्र पूरी रिमांड कॉपी में NCB ने नहीं किया है.

ये भी पढ़ें-

NCB के सामने रिया ने खोले कई राज, इंटरव्यू में ड्रग्स कनेक्शन पर कहा था ये

रिया की FIR पर सुशांत का परिवार लेगा कड़ा एक्शन, वकील विकास सिंह ने कहा ये

 

Advertisement
Advertisement