scorecardresearch
 

सुशांत केस: ED आज गौरव आर्या से करेगी पूछताछ, लॉयर ने कहा- मेरे क्लाइंट निर्दोष

गौरव आर्या वही शख्स हैं जिसके साथ रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स वाली चैट पाई गई है. इस चैट में रिया गौरव से कह रही हैं कि उन्होंने एक बार MDMA ट्राय किया है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में लगातार नए उतार-चढ़ाव आ रहे हैं. सीबीआई जांच की रफ्तार तेजी से बढ़ा रही है. शुक्रवार को सीबीआई ने रिया से तकरीबन 10 घंटे तक पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें आज भी DRDO गेस्ट हाउस पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इस बीच गौरव आर्या के लॉयर मनु शर्मा का बयान आ गया है जिसमें उन्होंने अपने क्लाइंट को निर्दोष बताया है.

Advertisement

मालूम हो कि गौरव आर्या वही शख्स हैं जिसके साथ रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स वाली चैट पाई गई है. इस चैट में रिया गौरव से कह रही हैं कि उन्होंने एक बार MDMA ट्राय किया है. इस चैट के सामने आने के बाद देश की दो सबसे बड़ी जांच एजेंसियों के अलावा NCB भी इस पूरे घटनाक्रम में शामिल हो गई है. अब NCB इस बात की जांच करेगी कि क्या रिया किसी तरह के ड्रग डीलिंग में शामिल थीं.

बात करें गौरव के लॉयर की तो उन्होंने कहा, "मेरे क्लाइंट निर्दोष हैं. वो ED के सामने पेश होंगे और हम सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं." बता दें कि गौरव गोवा के एक होटल के मालिक हैं. ईडी ने गौरव को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था जिसमें एजेंसी ने 31 अगस्त से पहले गौरव के ईडी दफ्तर पहुंचने की बात कही थी.

Advertisement

घर से फरार चल रहे थे गौरव?

सुशांत मामले की जांच के लिए एजेंसी की एक टीम गोवा स्थित उनके होटल पहुंची थी लेकिन वहां पर गौरव के नहीं मिलने के बाद उन्हें नोटिस भेजा गया. रिपोर्ट्स की मानें तो गौरव आर्या के मकान मालिक का ऐसा कहना है कि वह पिछले कई हफ्तों से घर नहीं आए हैं.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement