scorecardresearch
 

रिया के इंटरव्यू के बाद अंकिता का रिएक्शन- परिवार के साथ खड़ी रहूंगी

अब सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने इस इंटरव्यू पर रिएक्ट किया है. उन्होंने एक बार फिर रिया के दावों को गलत बता दिया है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि जब तक सुशांत उनके साथ थे, उन्हें डिप्रेशन की कोई समस्या नहीं थी.

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत मामले में आजतक ने रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू कर कई राज से पर्दा उठा दिया है. रिया ने इंटरव्यू में कई ऐसी बातें बताई हैं जो शायद इससे पहले कभी सामने नहीं आई थी. उस केस का वो पहलू अब सामने आया है जो शायद अभी तक दिखाया नहीं जा रहा था.

Advertisement

रिया के इंटरव्यू पर अंकिता का रिएक्शन

अब सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने इस इंटरव्यू पर रिएक्ट किया है. उन्होंने एक बार फिर रिया के दावों को गलत बता दिया है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि जब तक सुशांत उनके साथ थे, उन्हें डिप्रेशन की कोई समस्या नहीं थी. अंकिता ने ट्विटर पर एक नोट शेयर किया है. उस नोट में उन्होंने रिया की हर दलील को गलत बताया है. वे लिखती हैं- सबसे पहले तो मैं ये बता दूं कि मैं सुशांत संग 23 फरवरी 2016 तक थी. उस दौरान उन्हें डिप्रेशन की कोई समस्या नहीं थी. उन्होंने किसी साइकेट्रिस्ट तक से मुलाकात नहीं की थी. वे बिल्कुल फिट थे.

ब्रेक अप के बाद सुशांत संग बातचीत?

अंकिता ने ये भी बताया कि ब्रेकअप के बाद वे सुशांत से कभी नहीं मिली थीं और ना ही किसी तरह के टच में थीं. वे लिखती हैं- मैंने किसी प्लेटफॉर्म पर ये नहीं कहा है कि अलग होने के बाद मैं और सुशांत एक दूसरे के टच में थे. जब मैं मणिकर्णिका की शूटिंग कर रही थी, तब मेरे दोस्त ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था, उस पोस्टर पर सुशांत ने कमेंट किया था. मैं रिया के उस आरोप को गलत मानती हूं जिसमे वे कह रही हैं कि मैंने सुशांत से फोन पर बात की थी.

Advertisement

अंकिता ने नोट में इस बात का भी जिक्र किया है कि सुशांत काफी बड़े सपने देखा करते थे. उनके मुताबिक जब वे उनके साथ रिलेशन में थे, तब वे भी सुशांत के लिए प्रेयर किया करती थीं. लेकिन अलग होने के बाद उन्होंने सुशांत की जिंदगी में कोई दखल नहीं दिया था. रिया के बारे में भी अंकिता ने कहा है कि वे ज्यादा नहीं जानती और उन्हें परवाह भी नहीं है. लेकिन अंकिता ने इस बात पर जोर दिया है कि अब जब सुशांत हमारे बीच नहीं है और उन से अगर कोई उनके रिलेशन के बारे में पूछेगा तो वे हमेशा सच ही बताएंगी.

रिया गलत, परिवार संग खड़ी रहूंगी-अंकिता

सिर्फ यही नहीं अंकिता ने यहां तक कहा है कि वे पहले भी सुशांत के परिवार संग खड़ी थीं, अभी भी उनके साथ खड़ी हैं और आगे भी खड़ी रहेंगी. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वे रिया के तथ्यों का समर्थन नहीं करती हैं. वैसे इससे पहले भी जब रिया ने बताया था कि सुशांत को ऊंचाई से डर लगता था और वे फ्लाइट में बैठने से पहले कोई दवाई लेते थे, तब भी अंकिता ने सुशांत का एक पुराना वीडियो शेयर उन्हें गलत साबित करने की कोशिश की थी. अंकिता ने उनका वीडियो शेयर किया था जिसमें वे एक डमी फ्लाइट को उड़ाने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement