रिया चक्रवर्ती ने पहली बार आज तक को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया. जिसमें एक्ट्रेस ने खुद पर लगे आरोपों पर जवाब दिए. रिया ने यूरोप ट्रिप का सच बताते हुए कहा कि उन्हें इस ट्रिप के दौरान सुशांत के डिप्रेशन के बारे में पता चला था.
रिया ने कहा- यूरोप ट्रिप पर जाने के दिन सुशांत ने कहा कि उसे फ्लाइट में बैठने से क्लोसटोफोबिया है. वो दवाई लेता है. उसने फ्लाइट में जाने से पहले वो दवाई ले ली थी. वहां पहुंचकर हम पैरिस लैंड हुए. तीन दिन तक सुशांत कमरे से नहीं निकले. फिर हम स्विटजरलैंड गए. वहां सुशांत काफी खुश थे. फिर हम इटली गए. गोथिक होटल में ठहरे. कमरे में डोम टाइप स्ट्रक्चर था. मुझे डर लगा पर सुशांत ने कहा ठीक है. सुशांत उस रात सो नहीं सका. उसने कहा मुझे डर लग रहा है. फिर हमने कहा चेकआउट करते हैं. तो उसने मना कर दिया.
फिर सुशांत की हालत और खराब हुई. मैंने उनसे बात की तो पता चला कि सुशांत संग 2013 में एक डिप्रेसिव एपिसोड हुआ था. तब वे साइकेस्ट्रिस्ट को मिले थो उसने सुशांत को एक खास दवाई दी थी. फिर वे ठीक हो गए थे. बीच में एंजाइटी अटैक होते थे. सुशांत की खराब तबीयत की वजह से हमें बीच में ही यूरोप ट्रिप से लौटना पड़ा.