scorecardresearch
 
Advertisement

रिया चक्रवर्ती से CBI की पूछताछ खत्म, सुशांत के डिप्रेशन-पैसों को लेकर हुए सवाल

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 अगस्त 2020, 9:46 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सीबीआई की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी क्रम में सीबीआई ने शुक्रवार को इस मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को समन भेजा और पूछताछ की. रिया से सीबीआई की पूछताछ तकरीबन 10 घंटों तक चली जिस दौरान उनसे इस मामले से जुड़े तमाम सवालात किए गए. शनिवार को भी रिया से पूछताछ की गई. ये पूछताछ करीब 7 घंटे चली.

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती
8:50 PM (4 वर्ष पहले)

रिया से कल भी CBI कर सकती है पूछताछ

Posted by :- Monika Gupta

रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की टीम ने शनिवार को पूछताछ की. वो पुलिस सुरक्षा में अपने सांताक्रूज रेजिडेंट पहुंच गई हैं. खबरें हैं कि सीबीआई रिया से कल भी पूछताछ कर सकती है.  
 

8:41 PM (4 वर्ष पहले)

DRDO गेस्ट हाउस से निकलीं रिया

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती DRDO गेस्ट हाउस से निकल गई हैं. रिया से सीबीआई ने करीब 7 घंटे पूछताछ की. रिया से सुशांत के डिप्रेशन और पैसों को लेकर पूछताछ हुई. रिया चक्रवर्ती मुंबई पुलिस की सुरक्षा में निकलीं. सीबीआई ने रिया से कई कागजात मंगवाए थे. सिद्धार्थ पिठानी, मिरांडा, नीरज के सामने भी रिया से पूछताछ हुई. 

1:37 PM (4 वर्ष पहले)

DRDO गेस्ट हाउस पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, फिर होगी पूछताछ

Posted by :- Puneet Parashar

शुक्रवार को तकरीबन 10 घंटे तक सीबीआई के सवालों का सामना कर चुकीं रिया चक्रवर्ती आज फिर DRDO के गेस्ट हाउस पहुंच चुकी हैं. यहां पर सैमुअल मिरांडा, नीरज और बाकी लोग पहले से मौजूद हैं. आज इन सभी की मौजूदगी में रिया चक्रवर्ती से आज सीबीआई पूछताछ करेगी.

1:10 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई पुलिस की सुरक्षा घेरे घर से रवाना हुईं रिया चक्रवर्ती

Posted by :- Puneet Parashar

मुंबई पुलिस की सुरक्षा में रिया चक्रवर्ती अपने घर से DRDO गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो चुकी हैं. रिया चक्रवर्ती अपनी ग्रे कलर की इनोवा गाड़ी में बैठकर फ्रंट गेट से ही रवाना हुई हैं. पुलिस की एक गाड़ी रिया की गाड़ी से आगे और एक गाड़ी रिया की गाड़ी के पीछे चल रही है.

Advertisement
12:39 PM (4 वर्ष पहले)

रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची मुंबई पुलिस

Posted by :- Puneet Parashar

सीबीआई द्वारा मुंबई पुलिस को पत्र लिखे जाने के बाद कुछ पुलिस अधिकारी रिचा चक्रवर्ती के घर पहुंच गए हैं. इनमें महिला पुलिस भी शामिल है. कुल मिलाकर तकरीबन 10 पुलिसकर्मी यहां पर मौजूद हैं. अब प्लानिंग चल रही है किस तरह रिया को यहां से बचाकर निकाला जाएगा.

12:30 PM (4 वर्ष पहले)

CBI ने कहा- रिया को सुरक्षा दे मुंबई पुलिस

Posted by :- Puneet Parashar

सीबीआई ने मुंबई पुलिस से रिया चक्रवर्ती को सुरक्षा देने की बात कही है. सीबीआई ने मुंबई पुलिस को चिट्ठी लिखी है और रिया को पु्लिस सुरक्षा देने के लिए कहा गया है. रिया चक्रवर्ती ने ये शिकायत की थी कि मीडिया की वजह से उसे दिक्कत हो रही है. हालांकि DRDO गेस्ट हाउस में पहले से ही मुंबई पुलिस पहुंच चुकी है जिसमें महिला पुलिस भी है.

10:57 AM (4 वर्ष पहले)

सैमुअल के बाद नीरज और एक अन्य शख्स की DRDO गेस्ट हाउस में एंट्री

Posted by :- Puneet Parashar

सुशांत के कुक रहे नीरज और उनके साथ एक अन्य शख्स अभी-अभी DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे हैं. नीरज के साथ आए दूसरे शख्स ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था जिसके चलते उसे पहचाना नहीं जा सका.

10:51 AM (4 वर्ष पहले)

सैमुअल मिरांडा पहुंचे DRDO गेस्ट हाउस

Posted by :- Puneet Parashar

सीबीआई के 6 अधिकारियों और मुंबई पुलिस के 3 अधिकारियों के पहुंचने के बाद अब सैमुअल मिरांडा भी DRDO गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं. संभव है कि आज सीबीआई मुंबई पुलिस की मौजूदगी में रिया और सभी संदिग्धों को एक साथ बुलाकर पूछताछ करे.

10:33 AM (4 वर्ष पहले)

DRDO गेस्ट हाउस पहुंची मुंबई पुलिस की गाड़ी

Posted by :- Puneet Parashar

सीबीआई के अधिकारियों के DRDO गेस्ट हाउस पहुंचने के कुछ ही देर बाद मुंबई पुलिस की एक गाड़ी भी वहां पहुंच चुकी है. गाड़ी के DRDO गेस्ट हाउस पहुंचते वक्त उसमें तीन अधिकारी सवार थे. माना जा रहा है कि सीबीआई मुंबई पुलिस की मौजूदगी में कुछ सवालों के जवाब रिया चक्रवर्ती से पूछेगी.

Advertisement
9:45 AM (4 वर्ष पहले)

DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे सीबीआई के तीन और अधिकारी

Posted by :- Puneet Parashar

सीबीआई के तीन और अधिकारी डीआरडीओ के दफ्तर पहुंच चुके हैं. अब कुल मिलाकर 6 अधिकारी डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में मौजूद हैं. रिया भी जल्द ही यहां पहुंच सकती हैं जिसके बाद पूछताछ शुरू की जाएगी.

9:32 AM (4 वर्ष पहले)

DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे सीबीआई के 3 अधिकारी

Posted by :- Puneet Parashar

रिया चक्रवर्ती के दूसरे दिन पूछताछ किए जाने की संभावनाएं प्रबल होती नजर आ रही हैं. हाल ही में सीबीआई के तीन अधिकारी डीआरडीओ ऑफिस पहुंचे हैं जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही रिया चक्रवर्ती को दोबारा बुलाकर आज पूछताछ करेगी. शुक्रवार को रिया से तकरीबन 10 घंटे तक CBI ने पूछताछ की है.

7:44 AM (4 वर्ष पहले)

NCB भेज सकती है रिया को समन

Posted by :- Puneet Parashar

एक तरफ रिया से सीबीआई पूछताछ कर रही थी, दूसरी तरफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि सुशांत केस में शुरुआती जांच शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि अभी हमें जांच करने का समय दें. बता दें कि एनसीबी सुशांत केस में ड्रग्स के एंगल पर जांच कर रही है. कभी भी NCB की तरफ से रिया को समन भेजा जा सकता है.

7:43 AM (4 वर्ष पहले)

शुक्रवार को किस-किससे हुई पूछताछ

Posted by :- Puneet Parashar

शुक्रवार को सीबीआई की तीन टीमों ने रिया पूछताछ की है. पहली टीम- नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रही थी. जबकि दूसरी टीम ने रिया से पूछताछ की. वहीं तीसरी टीम ने रिया के भाई शोविक को ग्रिल किया. रिया के अलावा ज्यादातर लोग इस मामले में संदिग्ध या विटनेस हैं. रिया क्योंकि इस मामले की मुख्य आरोपी हैं इसलिए उन्हें बुलाने से पहले सीबीआई ने गहराई से इस मामले की जांच की है.

Advertisement
Advertisement