रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की टीम ने शनिवार को पूछताछ की. वो पुलिस सुरक्षा में अपने सांताक्रूज रेजिडेंट पहुंच गई हैं. खबरें हैं कि सीबीआई रिया से कल भी पूछताछ कर सकती है.
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती DRDO गेस्ट हाउस से निकल गई हैं. रिया से सीबीआई ने करीब 7 घंटे पूछताछ की. रिया से सुशांत के डिप्रेशन और पैसों को लेकर पूछताछ हुई. रिया चक्रवर्ती मुंबई पुलिस की सुरक्षा में निकलीं. सीबीआई ने रिया से कई कागजात मंगवाए थे. सिद्धार्थ पिठानी, मिरांडा, नीरज के सामने भी रिया से पूछताछ हुई.
शुक्रवार को तकरीबन 10 घंटे तक सीबीआई के सवालों का सामना कर चुकीं रिया चक्रवर्ती आज फिर DRDO के गेस्ट हाउस पहुंच चुकी हैं. यहां पर सैमुअल मिरांडा, नीरज और बाकी लोग पहले से मौजूद हैं. आज इन सभी की मौजूदगी में रिया चक्रवर्ती से आज सीबीआई पूछताछ करेगी.
मुंबई पुलिस की सुरक्षा में रिया चक्रवर्ती अपने घर से DRDO गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो चुकी हैं. रिया चक्रवर्ती अपनी ग्रे कलर की इनोवा गाड़ी में बैठकर फ्रंट गेट से ही रवाना हुई हैं. पुलिस की एक गाड़ी रिया की गाड़ी से आगे और एक गाड़ी रिया की गाड़ी के पीछे चल रही है.
सीबीआई द्वारा मुंबई पुलिस को पत्र लिखे जाने के बाद कुछ पुलिस अधिकारी रिचा चक्रवर्ती के घर पहुंच गए हैं. इनमें महिला पुलिस भी शामिल है. कुल मिलाकर तकरीबन 10 पुलिसकर्मी यहां पर मौजूद हैं. अब प्लानिंग चल रही है किस तरह रिया को यहां से बचाकर निकाला जाएगा.
सीबीआई ने मुंबई पुलिस से रिया चक्रवर्ती को सुरक्षा देने की बात कही है. सीबीआई ने मुंबई पुलिस को चिट्ठी लिखी है और रिया को पु्लिस सुरक्षा देने के लिए कहा गया है. रिया चक्रवर्ती ने ये शिकायत की थी कि मीडिया की वजह से उसे दिक्कत हो रही है. हालांकि DRDO गेस्ट हाउस में पहले से ही मुंबई पुलिस पहुंच चुकी है जिसमें महिला पुलिस भी है.
सुशांत के कुक रहे नीरज और उनके साथ एक अन्य शख्स अभी-अभी DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे हैं. नीरज के साथ आए दूसरे शख्स ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था जिसके चलते उसे पहचाना नहीं जा सका.
सीबीआई के 6 अधिकारियों और मुंबई पुलिस के 3 अधिकारियों के पहुंचने के बाद अब सैमुअल मिरांडा भी DRDO गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं. संभव है कि आज सीबीआई मुंबई पुलिस की मौजूदगी में रिया और सभी संदिग्धों को एक साथ बुलाकर पूछताछ करे.
सीबीआई के अधिकारियों के DRDO गेस्ट हाउस पहुंचने के कुछ ही देर बाद मुंबई पुलिस की एक गाड़ी भी वहां पहुंच चुकी है. गाड़ी के DRDO गेस्ट हाउस पहुंचते वक्त उसमें तीन अधिकारी सवार थे. माना जा रहा है कि सीबीआई मुंबई पुलिस की मौजूदगी में कुछ सवालों के जवाब रिया चक्रवर्ती से पूछेगी.
सीबीआई के तीन और अधिकारी डीआरडीओ के दफ्तर पहुंच चुके हैं. अब कुल मिलाकर 6 अधिकारी डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में मौजूद हैं. रिया भी जल्द ही यहां पहुंच सकती हैं जिसके बाद पूछताछ शुरू की जाएगी.
रिया चक्रवर्ती के दूसरे दिन पूछताछ किए जाने की संभावनाएं प्रबल होती नजर आ रही हैं. हाल ही में सीबीआई के तीन अधिकारी डीआरडीओ ऑफिस पहुंचे हैं जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही रिया चक्रवर्ती को दोबारा बुलाकर आज पूछताछ करेगी. शुक्रवार को रिया से तकरीबन 10 घंटे तक CBI ने पूछताछ की है.
एक तरफ रिया से सीबीआई पूछताछ कर रही थी, दूसरी तरफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि सुशांत केस में शुरुआती जांच शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि अभी हमें जांच करने का समय दें. बता दें कि एनसीबी सुशांत केस में ड्रग्स के एंगल पर जांच कर रही है. कभी भी NCB की तरफ से रिया को समन भेजा जा सकता है.
शुक्रवार को सीबीआई की तीन टीमों ने रिया पूछताछ की है. पहली टीम- नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रही थी. जबकि दूसरी टीम ने रिया से पूछताछ की. वहीं तीसरी टीम ने रिया के भाई शोविक को ग्रिल किया. रिया के अलावा ज्यादातर लोग इस मामले में संदिग्ध या विटनेस हैं. रिया क्योंकि इस मामले की मुख्य आरोपी हैं इसलिए उन्हें बुलाने से पहले सीबीआई ने गहराई से इस मामले की जांच की है.