सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर एम्स की सबसे अहम फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आ गई है. इस फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत की मौत, मर्डर नहीं बल्कि 'आत्महत्या' है. अब इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने इसपर रिएक्ट किया है. उन्होंने अपनी क्लाइंट रिया की बात को दोहराते हुए कहा- 'सत्यमेव जयते'.
रिया के वकील ने कहा- 'सुशांत केस को लेकर मैंने एम्स के डॉक्टर्स का स्टेटमेंट देखा है. इसके ऑफिशियल पेपर्स और रिपोर्ट एम्स और सीबीआई के पास है जो कि जांच खत्म होने के बाद कोर्ट में सबमिट किए जाएंगे. हम सीबीआई के ऑफिशियल वर्जन का इंतजार कर रहे हैं. हम रिया चक्रवर्ती की तरफ से हमेशा से कहते आए हैं कि सच नहीं बदला जा सकता. रिया के खिलाफ लगाए जा रहे कयास मीडिया के कुछ हिस्से द्वारा जान बूझकर नकारात्मक ढंग से चलाए जा रहे हैं. हम हमेशा सच के साथ हैं. सत्यमेव जयते'.
मालूम हो कि सुशांत केस में केस दर्ज होने के बाद रिया चक्रवर्ती ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को गलत बताया था. उन्होंने 'सत्यमेव जयते' का नारा लगाते हुए सच का साथ देने की बात कही थी.
#WATCH: Rhea Chakraborty releases video on #SushantSinghRajputDeathCase.
— ANI (@ANI) July 31, 2020
She says, "I've immense faith in God & the judiciary. I believe that I'll get justice...Satyameva Jayate. The truth shall prevail." pic.twitter.com/Fq1pNM5uaP
सुशांत की बहन ने कही ये बात
वहीं एम्स की मेडिकल रिपोर्ट सामने आने के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी रिएक्ट किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- 'हम जीतेंगे'. इन दो शब्दों में श्वेता ने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए जारी लड़ाई पर विश्वास दिखाया है.
AIIMS ने हत्या की बात को किया खारिज
बता दें सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट में हत्या की बात को खारिज किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन हालातों में मौत हुई है वो बताती है कि इसमें किसी किस्म का फाउल प्ले नहीं है और ये आत्महत्या का मामला है. AIIMS मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को सीबीआई के साथ अपनी जांच रिपोर्ट कूपर अस्पताल द्वारा निकाले गए निष्कर्षों के साथ शेयर की थी. AIIMS की रिपोर्ट मिलने के बाद अब सीबीआई इस मामले की जांच सुसाइड एंगल को ध्यान में रखते हुए करेगा. यानी अब आगे की तफ्तीश में इस सवाल का जवाब ढूंढा जाएगा कि अगर सुशांत ने आत्महत्या की थी तो उसकी वजह क्या थी? क्या किसी ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था?
हत्या का एंगल मिलने पर धारा 302 का जाएगी
जानकारी के मुताबिक यदि अभी भी कोई ऐसा पहलू सामने आता है जिसमें हत्या का एंगल नजर आता है तो इसमें आईपीसी की धारा 302 भी जोड़ दी जाएगी जो इरादतन हत्या के लिए लगाई जाती है. हालांकि पिछले 57 दिनों की तफ्तीश में इस तरह का कोई भी तथ्य नजर नहीं आया है जो ये इशारा करता हो कि एक्टर की हत्या हुई थी.