सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को NCB ने गिरफ्तार कर लिया है. सुशांत सुसाइड मामले में ये अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है. मंगलवार शाम 7.30 बजे रिया चक्रवर्ती की कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी की जाएगी. इसी बीच रिया के वकील सतीश मानशिंदे का इस मामले पर बयान आ गया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद उनके वकील सतीश मानशिंदे का बयान सामने आया है. सतीश मानशिंदे ने रिया की गिरफ्तारी पर कहा है कि ये न्याय का मजाक बनाना है. उन्होंने कहा कि तीन केंद्रीय एजेंसियां एक औरत के पीछे पड़ी हैं और उसे परेशान कर रही हैं. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वो एक ड्रग एडिक्ट के प्यार में थीं.
सतीश मानशिंदे ने कहा कि ये एक मानसिक स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे शख्स से प्यार करने की सजा है. सतीश ने कहा कि सुशांत ने खुद को मुंबई के पांच-पांच मनोचिकित्सकों को दिखाया जहां उसका इलाज चला. बता दें कि इससे पहले भी सतीश मानशिंदे रिया के बचाव में इस तरह की तमाम दलीलें दे चुके हैं.
हिरासत नहीं मांगेगी NCB!
आज तक को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संभव है कि NCB इस मामले में रिया की रिमांड नहीं मांगेगी. यदि ऐसा होता है तो कोर्ट खुद अपनी तरफ से रिया को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा जाएगा. इसके बाद संभव है कि रिया के वकील उनके लिए बेल की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें-
NCB के सामने रिया ने खोले कई राज, इंटरव्यू में ड्रग्स कनेक्शन पर कहा था ये
रिया की FIR पर सुशांत का परिवार लेगा कड़ा एक्शन, वकील विकास सिंह ने कहा ये