सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती सवालों के घेरे में हैं. रिया इस केस की मुख्य आरोपी भी हैं. रिया पर सुशांत के पिता ने आरोप लगाया है कि उन्होंने एक्टर के पैसे हड़पे, बैक अकाउंट से 15 करोड़ निकाले. रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर सुशांत के पैसों पर ऐश करने के आरोप हैं. आज तक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रिया ने इन सभी आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है.
क्या सुशांत के पैसों पर ऐश करती थीं रिया?
रिया ने मुताबिक वे सुशांत के पैसों पर नहीं जी रही थीं. उन्होंने कहा- सुशांत किंग साइज जीता था. मुझसे पहले भी सुशांत 6 लड़कों के साथ थाईलैंड ट्रिप पर गया था और 70 लाख खर्चे थे. वो प्राइवेट जेट साथ में ले गया था. वे स्टार की तरह जीता था. मैं सुशांत के पैसे पर नहीं जी रही थी. हम साथ में कपल की तरह रह रहे थे. अपने करीबियों पर पैसे खर्च करना सुशांत को पसंद था.
देखें रिया का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.
यूरोप ट्रिप के खर्च का जिक्र करते हुए रिया ने कहा- मुझे पेरिस के एक फैशन शो में बुलाया गया था, मेरी बिजनेस क्लास टिकट पहले से बुक थीं. सुशांत ने सोचा कि यूरोप ट्रिप बनाते हैं. सुशांत ने मेरी सभी टिकट कैंसिल की और अपनी ओर से फर्स्ट क्लास टिकट बुक कर यूरोप ट्रिप प्लान की. उसने होटल का पैसा भी दिया और उसकी गर्लफ्रेंड होने के नाते मैं भी इस बात से कंफर्टेबल थी. सुशांत को एक फिल्म स्टार की तरह जीना पसंद था. वो 'लिव लाइफ किंग साइज' मंत्रा में विश्वास रखता था.