scorecardresearch
 

रिया का दावा 'सुशांत को सताता था साजिश का डर, दोस्तों के पास रखते थे अपनी ड्रग्स'

सुशांत को कॉन्सपिरेसी थ्योरी पर विश्वास था कि कहीं न कहीं कुछ लोग उसके खिलाफ कॉन्सपिरेसी कर रहे हैं. इसलिए सुशांत कभी भी अपने पास या अपनी जगह ड्रग्स नहीं रखता था. अगर घर पर रखना था तो वो दीपेश सांवत, सैमुअल मिरांडा और हॉकेट के पास ही रखता था.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती ड्रग्स केस में भायखला जेल में बंद हैं. रिया पर सुशांत को ड्रग्स देने का आरोप है. एनसीबी की पूछताछ में रिया ने कई बड़े खुलासे किए हैं. आज तक को रिया के बयान की एक्सक्लूसिव डिटेल मिली है. जिसमें रिया के मुताबिक, सुशांत की एक खासियत थी वो कॉन्सपिरेसी थ्योरी में बहुत विश्वास करता था. उसे लगता था कि उसके खिलाफ काफी साजिश हो रही हैं. ये उसका एक्सपीरियंस बॉलीवुड का था या पुराना ये बात अभी साफ नहीं है. 

Advertisement

क्या सुशांत के खिलाफ हो रही थी साजिश?
सुशांत कभी भी अपने पास या अपनी जगह ड्रग्स नहीं रखता था. अगर घर पर रखना था तो वो दीपेश सांवत, सैमुअल मिरांडा और हॉकेट के पास ही रखता था. वहीं सुशांत को रोल करके ज्वाइंट देते थे. काफी ऐसी बाते हैं जहां रिया ने ग्रुप पर लिखा हुआ है उनको भैया ज्वाइंट रोल कर दो. उसकी पुष्टि दीपेश सावंत करता है कि हां दो ज्वाइंट तैयार हैं मैं लेकर आ रहा हूं. इसके अलावा सुशांत और रिया अलग गाड़ी में ट्रैवल करते थे. इनके पीछे जो गाड़ी रहती थी जो भी कांट्रा बैंड्स वो उस गाड़ी में रखते थे कि अगर वो फंस भी जाए तो वो गाड़ी फंसे वे दोनों ना फंसे. तो कॉन्सपिरेसी थ्योरी के मुताबिक, सुशांत अपने फोन से कभी पेडलर को फोन नहीं करता था. 

Advertisement

सुशांत-सारा साथ में लेते थे ड्रग्स
रिया ने एनसीबी को पूछताछ में बताया कि केदारनाथ मूवी की शूटिंग के वक्त भी सुशांत ड्रग्स लिया करते थे. रिया ने कहा कि केदरनाथ मूवी के टाइम पर जब शूटिंग के वक़्त फूट हिल पर रहे, हिमालाय पर रहे तो वहां फ्री अवेलेबिलिटी के कारण इन्होंने ड्रग्स लेना शुरू किया, पूरा सेट ही ड्रग्स ले रहा था. एक जरूरी बात कि जो भी आदमी ड्रग्स लेता है खासकर कैनबिस, उसे भूख बहुत लगती है वो वेट गेन करना शुरू करता है. दोनों ही सारा और सुशांत वहां से वेट गेन करके आए जबकि ऐसे जगह शूट था जहां वेट गेन करना मुश्किल था.

 

Advertisement
Advertisement