सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में फिल्ममेकर संदीप सिंह सवालों के घेरे में हैं. संदीप सिंह खुद को सुशांत का करीबी दोस्त बताते हैं लेकिन एक्टर के परिवार ने संदीप को जानने और उनकी सुशांत संग करीबी के बारे में कोई जानकारी ना होने की बात कही है. अब सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने भी संदीप सिंह के दावे की पोल खोली है.
रिया ने आज तक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि वे संदीप सिंह को नहीं जानती हैं. एक्ट्रेस ने कहा- ''मैं संदीप सिंह को नहीं जानती. अगर वो सुशांत को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं तो कहां थे पिछले डेढ़ साल तक, मैंने ना कभी उनका नाम सुना, ना ही वो घर पर आए. मैं गारंटी देती हूं कि सुशांत की कॉल लॉग में भी संदीप सिंह का कोई नाम नहीं होगा.''
8 हार्ड डिस्क नष्ट करने पर क्या बोलीं रिया?
रिया ने कहा- ''ये बिल्कुल बेबुनियाद आरोप है. जो कि पूरी तरह गलत है. ऐसी कोई हार्ड ड्राइव मेरे संज्ञान में नहीं है. कोई इंसान नहीं आया जब तक मैं थी. मेरे जाने के बाद अगर उनकी बहन जो 8 से लेकर 13 जून तक जो वहां थीं, उन्हें ये सारी बातें पता होंगी अगर ऐसा कुछ भी हुआ है तो. मेरी मौजूदगी में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. मुझे लगता है कि ये फिर से एक नई कहानी रची जा रही है जैसे कि हर रोज एक नई कहानी रची जाती है जो कि पूरी तरह से आधारहीन होती है.''