scorecardresearch
 

फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे रिया-शोविक, बेल पर फैसला कल सुनाया जाएगा

रिया चक्रवर्ती से पहले एनसीबी ने उनके भाई शोविक पर शिकंजा कसा था. शोविक के साथ कई और ड्रग पैडलर्स को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. मालूम हो, रिया की शोविक के साथ ड्रग चैट का खुलासा हुआ था.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक और रात जेल में रहेंगी रिया चक्रवर्ती
  • कोर्ट ने सुरक्षित रखा जमानत याचिका पर फैसला
  • रिया की जमानत याचिका पर कल होगा फैसला
  • 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर गुरुवार को मुंबई की विशेष अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. इसका मतलब ये है कि रिया और उनके भाई शोविक को एक रात और भायखला जेल में गुजारनी होगी. रिया को ड्रग्स केस में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की जेल सुनाई थी. रिया और शोविक चक्रवर्ती समेत छह आरोपियों की जमानत याचिका पर सत्र न्यायालय कल अपना फैसला सुनाएगी. सभी पक्षों की सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फैसला कल तक के लिए सुरक्षित रखा है.

Advertisement

NCB ने कोर्ट में रखी ये दलीलें

रिया चक्रवर्ती के वकील के साथ बहस के बाद पब्लिक प्रॉसीक्यूटर ने अपनी दलील में कहा कि कितना पैसा लगा ड्रग्स के लिए वो बहुत जरूरी नहीं है. कोर्ट ने रिया की इंटेरोगेशन स्टेटमेंट पढ़ी. एनसीबी ने पूरी शिद्दत से जमानत याचिका का विरोध किया और NCB के सीनियर अधिकारी समीर वानखेडे कोर्ट में ही मौजूद रहे.

एनसीबी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मामले की आगे और जांच करनी है. मामला अभी खत्म नहीं हुआ है जांच जारी है. ऐसे में रिया और शोविक का न्यायिक हिरासत में रहना जरूरी है. बता दें कि NCB की टीम चार-पांच दिन से घर तक नहीं गई है और लगातार जांच कर रही है. 27 A की नारकोटिक्स एक्ट की धारा रिया और शोविक के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है. क्योंकि रिया और शोविक ने जो ड्रग खरीदी वो निजी उपयोग के लिए नहीं थी बल्कि दूसरों के लिए थी.

Advertisement

बता दें, रिया चक्रवर्ती से पहले एनसीबी ने उनके भाई शोविक पर शिकंजा कसा था. शोविक के साथ कई और ड्रग पैडलर्स को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. मालूम हो, रिया की शोविक के साथ ड्रग चैट का खुलासा हुआ था. रिया पर एनसीबी की पूछताछ में ड्रग्स खरीदने की बात कबूली लेकेिन इसका सेवन करने से इनकार किया. रिया ने ये भी कहा कि वे सुशांत के लिए ड्रग्स अरेंज किया करती थीं.

 

Advertisement
Advertisement