scorecardresearch
 

क्या है रिया और सुशांत की फिल्म के साइनिंग अमाउंट 15 करोड़ का राज?

डायरेक्टर जाफरी ने कहा कि सुशांत और रिया की फिल्म जिसे वासु भगनानी प्रोड्यूस करने वाले थे, उस फिल्म को लेकर सुशांत बहुत उत्साहित थे. इसी फिल्म के सिलसिले में सुशांत से उनकी पिछले एक साल से बातचीत चल रही थी.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत-रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह राजपूत-रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती और सुशांत को फिल्म के लिए मिलने वाले 15 करोड़ के अमाउंट की बात डायरेक्टर रूमी जाफरी ने सबसे पहले आजतक के साथ की थी. उन्होंने बताई थी रिया और सुशांत की इस फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.     
.     
डायरेक्टर जाफरी ने कहा कि सुशांत और रिया की फिल्म जिसे वासु भगनानी प्रोड्यूस करने वाले थे, उस फिल्म को लेकर सुशांत बहुत उत्साहित थे. इसी फिल्म के सिलसिले में सुशांत से उनकी पिछले एक साल से बातचीत चल रही थी. इसी लिए वो मेरे घर पर भी आया करते थे.

Advertisement

फिल्म की कहानी नार्थ इंडिया की थी 
जी हां, फिल्म की कहानी नार्थ इंडिया से थी. तो हमने कई लोकेशंस सलेक्ट की थी. लेकिन अचानक लॉकडाउन की वजह से सब रुक गया.

सबसे पहले सुशांत और रिया के साथ शूट होने वाला था गाना.

हमने सोचा था कि हम सुशांत और रिया के साथ फिल्म के लिए सबसे पहले एक गाना ही शूट करेंगे.क्योंकि सुशांत एक बहुत अच्छे डांसर थे और उन्हें कई डांस रियलिटी शोज का अनुभव भी था. तो हमने गाना पहले शूट करने का फैसला भी कर लिया था हालांकि हम वो गाना कहीं और नहीं मुंबई में ही शूट करने वाले थे.   

मुझे एक बात समझ में नहीं आती कि इंसान डिप्रेशन में इतना बड़ा कदम उठा सकता है. सुशांत  पांच या 6 महीने पहले से डिप्रेशन में थे .उनका इलाज कराया जा रहा था ये बात मुझे मालूम है . बीच में वो सही भी हो गए थे बहुत खुश भी थे हमारी फिल्म को लेकर. फिल्म को लेकर हमारे बीच बहुत बातें हुईं, वो बहुत होनहार और हंसमुख लड़का था. अब क्या वजह रही ये तो जांच पड़ताल के बाद ही पता चलेगा .लेकिन सुशांत का मुझे व्यक्तिगत तौर पर बहुत अफ़सोस है ऐसा लगता है कि कोई अपना चला गया.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement