scorecardresearch
 

सुशांत-रिया की यूरोप ट्र‍िप पर शोविक क्यों गया था साथ? रिया ने खोला राज

रिया ने अपनी यूरोप ट्रिप के बारे में बात करते हुए कहा कि इटली में मेरे भाई ने हमें ज्वॉइन किया था. वह भी सुशांत सिंह राजपूत के कहने पर. इसके मेरे पास सबूत हैं. सुशांत ने उसे लगातार बुलाया कि भाई तू आजा.

Advertisement
X
शौविक चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती
शौविक चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती ने पहली बार सुशांत सिंह राजपूत निधन केस में अपना पक्ष रखा है. उन्होंने आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कई सवालों के जवाब दिए हैं. उन्होंने अपनी यूरोट्रिप को लेकर खुलकर बात की है. रिया से पूछा गया कि आप दोनों प्रेमी हैं. आप यूरोप ट्रिप पर जा रहे हैं और अपने भाई को भी साथ लेकर जाते हैं?

Advertisement

हम जोक करते थे कि शौविक ही मेरी सौतन है: रिया

इस पर जवाब देते हुए रिया ने कहा कि शौविक और सुशांत की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी. दोनों में काफी प्रेम था. हम कभी-कभी जोक भी करते थे कि शौविक ही मेरी सौतन है लेकिन मुझे क्या पता था कि हम आज ऐसे मकाम पर आकर खड़े हो जाएंगे.  

उन्होंने कहा कि यूरोप टूर से पहले सुशांत ने एक कंपनी बनाई थी, जिसका नाम Rhealityx था. इसके लिए मैंने और मेरे भाई ने पैसा दिया था. सुशांत मुझे लाइक ही करता होगा, जो उसने अपनी ड्रीम कंपनी से मुझे जोड़ा होगा. इस कंपनी में मैं, सुशांत और मेरा भाई तीनों बराबर के पार्टनर हैं और पार्टनर बनने के लिए तीनों लोगों को अपने अकाउंट से 33-33 हजार देने थे. मेरे भाई के 33 हजार मैंने उसे भेजे, ताकि वह भर सके, क्योंकि वो कोई जॉब नहीं कर रहा था.

Advertisement

इसके अलावा इस कंपनी में कोई ट्रांसजेक्शन नहीं हुआ है. यूरोप टूर के दौरान इटली में मेरे भाई ने हमें ज्वॉइन किया था. वह भी सुशांत के कहने पर. इसके मेरे पास सबूत हैं. सुशांत ने उसे लगातार बुलाया कि भाई तू आजा. भाई तू आजा. उस समय शौविक के कैट का एग्जाम भी नजदीक आ रहा था और उसे भी कहीं ना कहीं लग रहा था कि अपनी बहन और उसके बॉयफ्रेंड के साथ ट्रिप पर वो क्या करेगा. हालांकि फिर उसने हमें जॉइन किया था तो शौविक को सुशांत लगातार बुला रहा था.  

 

Advertisement
Advertisement