scorecardresearch
 

आने वाली है सुशांत की पहली डेथ एनिवर्सरी, रिया चक्रवर्ती बोलीं- बड़ी परेशानियों के साथ आती है बड़ी मजबूती

रिया चक्रवर्ती ने पोस्ट में लिखा, बड़ी परेशानियों के साथ आती है बड़ी मजबूती. आप सभी को बस मुझ पर विश्वास रखना होगा. वहीं रुकिए, साथ खड़े रहिए. लव रिया." रिया ने यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर लिखी है. साथ ही उन्होंने एक हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, यही रियलिटी है.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पिछले कुछ समय से फैन्स और वेल-विशर्स से कनेक्ट करने की कोशिश बखूबी कर रही हैं. पिछले कुछ महीनों में एक्ट्रेस ने कुछ पोस्ट्स भी शेयर की हैं और फैन्स को जानकारी दी है कि वह आखिर पर्सनल लाइफ में क्या कर रही हैं? कोविड-19 की देश में स्थिति को देखते हुए रिया ने पोस्ट में लिखा था कि वह यह देखकर खुश हैं कि लोग एकजुट होकर खड़े हैं. एक-दूसरे का सहारा बन रहे हैं. अब गुरुवार को रिया ने एक और पोस्ट लिखी है, जिसमें एक्ट्रेस ने कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में हम सभी को साथ खड़े रहना पड़ेगा. 

Advertisement

आने वाली सुशांत की पहली डेथ एनिवर्सरी
रिया चक्रवर्ती ने पोस्ट में लिखा, "बड़ी परेशानियों के साथ आती है बड़ी मजबूती. आप सभी को बस मुझ पर विश्वास रखना होगा. वहीं रुकिए, साथ खड़े रहिए. लव रिया." रिया ने यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर लिखी है. साथ ही उन्होंने एक हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, यही रियलिटी है. रिया की इस पोस्ट पर अनुष्का दांडेकर, आपारशक्ति खुराना, डिएन पांडे समेत कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. रिया के प्रति सपोर्ट दिखाया है. 

फैन्स ने भी किया रिएक्ट
फैन्स ने भी रिया की इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा है कि हम सभी आपसे प्यार करते हैं और हम आपके साथ खड़े हैं. एक और फैन ने लिखा, "हां हम आपके साथ हैं, यहीं खड़े हैं, यहीं खड़े रहेंगे." रिया चक्रवर्ती के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'चेहरे' में नजर आने वाली हैं. हालांकि, मेकर्स ने इस बात पर अभी कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है कि रिया फइल्म के प्रमोशन का हिस्सा रहेंगी या नहीं. 

Advertisement
रिया की पोस्ट पर फैन्स ने किया रिएक्ट

रिया चक्रवर्ती के कर्नल अंकल ने कोविड से गंवाई जान, फोटो शेयर कर दिया ट्रिब्यूट

14 जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे, जिसके बाद कई कॉन्ट्रोवर्सीज में रिया और उनके भाई शौविक समेत परिवार के लोगों का नाम सामने आया था. रिया कुछ समय जेल के अंदर भी रहीं. अब वह साधारण लाइफ जी रही हैं. मुंबई में अक्सर जिम के बाहर स्पॉट हो जाती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement