scorecardresearch
 

मधु मंटेना समेत जया-ध्रुव से NCB की पूछताछ, ड्रग्स चैट पर सवाल

जया साहा, मधु मंटेना वर्मा और ध्रुव सभी क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़े हुए हैं. जया-मधु का नाम ड्रग्स केस में सामने आया है. जया साहा की कई लोगों के साथ ड्रग्स चैट सामने आई है. जया ने श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती, मधु मंटेना के लिए सीबीडी ऑयल मंगाया था.

Advertisement
X

सुशांत केस में सामने आए ड्रग्स एंगल में अब बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं. एनसीबी भी फुल एक्शन में है. वे इस पूरे ड्रग्स कार्टेल पर शिकंजा कसने की फिराक में है. एनसीबी के सामने आज फिर सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया शाहा पेश होंगी.

Advertisement

ड्रग्स केस में मधु मंटेना-जया से पूछताछ

बॉलीवुड प्रोड्यूसर मधु मंटेना वर्मा से एनसीबी दफ्तर में पूछताछ जारी है. जया संग मधु मंटेना की ड्रग्स चैट सामने आई है. क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ ध्रुव समेत जया साहा से भी एनसीबी पूछताछ कर रही है. एनसीबी आज जया साहा और मधु मंटेना को एकसाथ बैठाकर पूछताछ करेगा.

मालूम हो, जया साहा, मधु मंटेना वर्मा और ध्रुव सभी क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़े हुए हैं. जया-मधु का नाम ड्रग्स केस में सामने आया है. जया साहा की कई लोगों के साथ ड्रग्स चैट सामने आई है. जया ने श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती, मधु मंटेना के लिए सीबीडी ऑयल मंगाया था.

एनसीबी की पूछताछ में जया साहा ने श्रद्धा कपूर और बाकी सेलेब्स के लिए सीबीडी मंगाने की बात कबूली थी. जया की नम्रता शिरोड़कर के साथ भी ड्रग्स चैट सामने आई थी. वहीं ड्रग्स केस में जया की कंपनी क्वान की मैनेजर करिश्मा का नाम भी सामने आया है. करिश्मा की दीपिका पादुकोण के साथ ड्रग्स चैट सामने आई है. जिसके बाद से बॉलीवुड में खलबली मची हुई है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement