scorecardresearch
 

10 साल पहले रिया कपूर को पति करण बूलानी से मिला था ये खास तोहफा, देखें फोटो

रिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक सेल्फी शेयर की है. इस तस्वीर में वह ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर तस्वीर पहने बैठी हैं. इसके साथ उन्होंने बड़े इयररिंग्स और गले में चेन पहनी हुई है. सेल्फी में रिया एक रेस्टोरेंट में बैठी हुई हैं.

Advertisement
X
करण बूलानी, रिया कपूर
करण बूलानी, रिया कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिया को 10 साल पहले मिला था पहला गिफ्ट
  • करण बूलानी संग हनीमून पर रिया

प्रोड्यूसर रिया कपूर और उनके पति करण बूलानी बॉलीवुड के नए फेवरेट कपल हैं. इन दिनों दोनों मालदीव में हनीमून मना रहे हैं. ऐसे में रिया ने करण संग अपनी डेट नाईट की फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने पति करण बूलानी से मिले अपने सबसे पहले तोहफे को भी दिखाया है. रिया ने बताया कि यह तोहफा करण ने उन्हें 10 साल पहले दिया था.

Advertisement

ये था करण का पहला गिफ्ट

रिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक सेल्फी शेयर की है. इस तस्वीर में वह ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर तस्वीर पहने बैठी हैं. इसके साथ उन्होंने बड़े इयररिंग्स और गले में चेन पहनी हुई है. सेल्फी में रिया एक रेस्टोरेंट में बैठी हुई हैं. फोटो के कैप्शन में रिया ने लिखा, 'डेट नाईट, मैंने @saviojon की ड्रेस पहनी है. यह ड्रेस करण बूलानी का मुझे दिया पहला तोहफा था. ये मुझे शायद 10 साल पहले एक गोवा ट्रिप पर उन्होंने दिया था.'

रिया कपूर की इंस्टा स्टोरी

मालदीव में करण बूलानी संग हनीमून मना रहीं रिया कपूर, शेयर की फोटो

अगस्त में हुई शादी

बता दें कि रिया कपूर और करण बूलानी ने 14 अगस्त को मुंबई में शादी की थी. यह शादी रिया के पिता अनिल कपूर के जुहू स्थित घर पर हुई थी. शादी में कपूर और बूलानी परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस शादी का जश्न दो दिन चला था. ऐसे में सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और शनाया कपूर के लुक्स देखने वाले थे. यह सभी बहन रिया की खुशी में शामिल हुए थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement