अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर ने हाल ही में 14 अगस्त को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बूलानी संग शादी रचाई. शादी में कपल ने रेड कलर के आउटफिट के बजाए गोल्ड और क्रीम कलर की वेडिंग ड्रेस पहनीं. कपल की वेडिंग ड्रेस खास तौर पर डिजाइन की गई थीं. रिया के हसबैंड करण बूलानी के वेडिंग आउटफिट पर स्पेशल डिटेल्स भी लिखी गई थीं.
करण बूलानी का वेडिंग आउटफिट था बेहद खास
कुणाल रावल द्वारा डिजाइन किए गए करण बूलानी के कॉलर के अंदर कपल का नाम और शादी की तारीख भी लिखी गई थी. करण के बेज कलर के वेडिंग आउटफिट पर कॉन्ट्रास्ट कलर की एंब्रॉयडरी हुई थी. शादी के जोड़े में करण काफी जंच रहे थे.
SidNaaz को देख बिग बॉस से नाराज हुईं राखी सावंत, बोलीं-मैं आ रही हूं, कोई नहीं रोक सकता
शादी में रिया का था ऐसा लुक
वहीं, दूसरी ओर शादी में रिया कपूर गॉर्जियस चंदेरी की साड़ी में नजर आई थीं. इसके साथ रिया ने मोतियों से बनी ओढ़नी सिर पर पहनी थी. रिया के ब्राइडल आउटफिट के बारे में बात करते हुए उनकी डिजाइनर अनामिका खन्ना ने TOI को बताया, “मुझे पता था कि हम उनके लिए लहंगा नहीं बनाएंगे, क्योंकि उन्हें वैसा कुछ पसंद नहीं है."
उन्होंने आगे कहा, "रिया की पर्सनालिटी बहुत स्ट्रॉन्ग है, बहुत मजबूत है और हम उसे कुछ मीनिंगफुल देना चाहते थे जो प्यार का प्रतीक बने. रिया के लिए ये लुक तैयार करने ने में मेरी सबसे बड़ी इंस्पिरेशन खुद रिया थीं. इस तरह सब कुछ ठीक हो गया."
Afghanistan crisis: अफगानिस्तान में जन्मीं बिग बॉस फेम अर्शी खान, तालिबान का कहर देख सहमीं
सोशल मीडिया पर वायरल रहीं शादी की तस्वीरें
बता दें कि करण और रिया की शादी में सिर्फ फैमिली के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. शादी में कपल का लुक बेहद अलग और खास था.