scorecardresearch
 

Rhea Kapoor Corona Positive: कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नाराज रिया कपूर, बताया कैसे हैं लक्षण

र‍िया ने लिखा- 'बहुत सावधान रहने के बावजूद मैं कोरोना पॉज‍िट‍िव हो गई हूं. पर पैनडेमिक की यह प्रकृति है. पता नहीं क्यों मेरी या किसी और की प्राइवेट हेल्थ इन्फॉर्मेशन खबर या गॉस‍िप है. यह जानकारी सिर्फ सरकार और मेड‍िकल व‍िभाग के लिए होने चाह‍िए ना कि गॉस‍िप साइट्स पर. यह किसी की निजता पर हमला करना और अजीब है.'

Advertisement
X
र‍िया कपूर-करण बुलानी
र‍िया कपूर-करण बुलानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्जुन के बाद रिया कपूर कोरोना पॉज‍िट‍िव
  • रिया के पति करण बुलानी भी चपेट में
  • पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

सोनम कपूर की बहन रिया कपूर और उनके पति करण बुलानी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. पिछली बार कोरोना को चकमा देने के बाद रिया इस बार इससे नहीं बच पाई हैं. रिया ने सोशल मीड‍िया पर पोस्ट शेयर कर कोरोना पॉज‍िट‍िव होने की जानकारी दी है. साथ ही उनके कोरोना पॉज‍िट‍िव होने की खबर पर नाराजगी जताई है.  

Advertisement

रिया ने पोस्ट में किसे फटकारा? 

उन्होंने लिखा- 'बहुत सावधान रहने के बावजूद मैं कोरोना पॉज‍िट‍िव हो गई हूं. पर पैनडेमिक की यह प्रकृति है. पता नहीं क्यों मेरी या किसी और की प्राइवेट हेल्थ इन्फॉर्मेशन खबर या गॉस‍िप है. यह जानकारी सिर्फ सरकार और मेड‍िकल व‍िभाग के लिए होने चाह‍िए ना कि गॉस‍िप साइट्स पर. यह किसी की निजता पर हमला करना और अजीब है.'

क्या जहीर इकबाल को डेट कर रहीं Sonakshi Sinha? तस्वीर ने दिया हिंट

र‍िया कपूर इंस्टा स्टोरी

'मैं और मेरे पति आइसोलेशन में हैं और सभी प्रीस्क्राइब्ड दवाइयां और सावधानी बरत रहे हैं. हमने पिछली रात पहली बार फ्रोजेन देखी. वो अच्छा था. बहन को बहुत मिस किया. सिवाय चॉकलेट के बाकी चीजों का स्वाद बेकार है, मेरे सिर में दर्द है और फ‍िर भी मैं आभारी हूं कि मैंने अपने हिसाब से इससे पार पाने का तरीका निकाल लिया और हम जल्द ही ठीक हो जाएंगे. जिन्हें हमारी चिंता हो रही है, उन्हें बता दूं हमारी तबीयत उतनी भी खराब नहीं है, चेक करने के लिए धन्यवाद, लव यू.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

कभी Neena Gupta को मांगना पड़ा काम, अब प्रोजेक्ट्स की लिस्ट सुनकर होंगे हैरान

अर्जुन-अंशुला भी कोरोना की चपेट में 

रिया कपूर के अलावा अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर भी कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं. दोनों भाई-बहन आइसोलेशन में हैं. रिया ने क्रिसमस पर अपने घर में पार्टी रखी थी, जिसमें करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, कर‍िश्मा कपूर भी शरीक हुई थीं. करीना और अमृता क्रिसमस से कुछ दिन पहले ही कोरोना न‍िगेट‍िव हुई थीं. दोनों के कोरोना न‍िगेट‍िव होने के बाद अब र‍िया कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. 


 

Advertisement
Advertisement