बॉलीवुड एक्टर अली फजल का टैलेंट तो किसी से भी छिपा नहीं है. एक्टर को इंडस्ट्री में एक दशक का समय तो हो ही गया है. इस दौरान एक्टर ने ना सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में शानदार अभिनय किया है बल्कि उन्होंने कुछ हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. हाल ही में एक्टर अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म डेथ ऑन द नाइल को लेकर सुर्खियों में थे. इस फिल्म का ट्रेलर एक्टर ने खुशी-खुशी सोशल मीडिया पर साझा किया था जिसे फैन्स द्वारा पसंद भी किया गया. मगर एक न्यूज पोर्टल ने उनके रोल की लेंथ को लेकर कुछ कमेंट कर दिया जिसे लेकर उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भड़क उठीं.
जहां एक तरफ सभी इस बात की तारीफ कर रहे हैं कि एक्टर अली फजल को बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिला तो वहीं एक बड़े मीडिया पोर्टल ने फिल्म में उनके रोल को लेकर ऐसी हैडिंग लिख दी जो अली की गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा को बिल्कुल रास नहीं आई. दरअसल हैडिंग में ट्रेलर के आधार पर लिखा हुआ था कि फिल्म में अली की अपीयरेंस बहुत कम है और उनका रोल एक झपकी की तरह आकर निकल गया. ये बात ऋचा चड्ढा को नागवार गुजरी.
मिर्जापुर 2 की रिलीज डेट रिवील, इस महीने आएगा पंकज त्रिपाठी-अली फजल का शो
रिया-महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट आई सामने, खुद तोड़ा था सुशांत संग रिश्ता!
उन्होंने ट्विटर पर उस हैडिंग के जवाब में लिखा- ये कैसी हेडलाइन है. पिछले दो महीने से आप लोग आउटसाइडर्स के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ लिख रहे हैं. तो मुझे ये बताएं कि आउटसाइडर्स की हौसलाफजाई करने में क्या मीडिया का यही योगदान है. क्या मैं आपको अभी से ही कटलरी भेज दूं ताकि आप जब फिल्म देख कर उसमें अली के रोल के बारे में आश्वस्त हो जाएं तो अपने इन शब्दों को काटकर खा सकें.
नेपोटिज्म पर मीडिया के स्टैंड पर भी ऋचा ने उठाए सवाल
यही नहीं ऋचा ने डिंपल कपाड़िया और रणदीप हुड्डा के हॉलीवुड अपीयरेंस का रिफ्रेंस भी अपने इस ट्वीट के साथ एड किया. इसके अलावा उन्होंने इनसाइडर-आउटसाइडर की गर्मा-गरम बहस के बारे में बात करते हुए कहा- क्या मीडिया नेपोटिज्म के मुद्दे को और नहीं बढ़ा रही है. मुझे ये जानना है कि प्रेस आउटसाइडर्स के साथ क्या करती है. हमें मीडिया का सपोर्ट नहीं चाहिए नाहीं हमें मीडिया की कृपा की जरूरत है. ऋचा ने अपने पोस्ट के जरिए ये भी बताया कि कैसे इस तरह की हैडिंग्स और खबरों से एक्टर्स के मनोबल पर नकारात्मक असर पड़ता है.