
ऋचा चड्ढा बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में से हैं जो अपनी बातों को बेबाकी से बोलने के लिए जानी जाती हैं. वे अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी सोशल मीडिया पर खुलकर बातें करती हैं. अब अचानक ऋचा चड्ढा ने ट्विटर को अपने फोन डिलीट कर यह बताया कि ट्विटर उनके लिए जहरीला साबित हो रहा था.
ऋचा चड्ढा ने ट्विटर को बताया जहरीला
यह बात ऋचा चड्ढा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए बताई है. ऋचा चड्ढा ने फोन से अपना ट्विटर एप डिलीट करने से पहले एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, मैं इस एप को अपने फोन से हटा रही हूं. ये बहुत ज्यादा जहरीला होता जा रहा है. अलविदा. जैसे ही ऋचा चड्ढा ने यह पोस्ट किया हर तरफ से कॉमेंट आने लगे.
एक्ट्रेस के बहुत सारे फैंस इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. कुछ फैंस उनको ट्विटर न छोड़ने का अनुरोध करते दिखे. तो कई लोग उनके इस फैसले की तारीफ भी कर रहे हैं.
Drugs Case: शाहरुख खान ने हायर किया सलमान खान का वकील, क्या Aryan Khan को मिलेगी बेल?
एक यूजर ने लिखा कि इस प्लेटफॉर्म पर बहुत कम समझदार आवाजें हैं कृपया ऐसा न करे. एक अन्य ने कहा कि आप ऐसा नहीं कर सकती, मेरे जैसे लोग हैं जो आपको प्यार करते हैं. ऋचा चड्ढा बी-टाउन की ऐसी अभिनेत्री हैं जो अपनी मन की बातें कहने से नहीं कतराती. हालांकि इसकी वजह से उन्हें कई बार ट्रोल का सामना करना पड़ता है लेकिन उनके फैंस हमेशा उनके सपोर्ट में खड़ी रहते हैं.
Shardiya Navratri 2021: दुर्गा पूजा के पंडाल में पहुंचीं काजोल-सुमोना, देखें ट्रेडिशनल लुक
ऋचा चड्ढा ने कहा था- कायर होते हैं ट्रोलर्स
एक इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा कहा था कि जो लोग ट्रोल करते हैं वो वास्तव में कायर होते हैं और हमेशा नकारात्मकता फैलाने की कोशिश करते हैं. यह आम तौर पर मुझे प्रभावित नहीं करता है, मुझे उनकी परवाह नहीं है. मैं जब भी ट्रैफिक जाम में फंस जाती हूं तो मैं उन लोगों पर प्रतिक्रिया करती हूं जो महत्वपूर्ण मुद्दों पर स्टैंड लेते है.