scorecardresearch
 

मेरी लाइफ तनिष्क के एड की तरह, अली के परिवार से मिला बहुत प्यार: ऋचा चड्ढा

ऋचा ने अपनी लव लाइफ की तुलना तनिष्क के उस विवादित एड से कर दी है. उनकी नजरों में वे अली फजल से काफी प्यार करती हैं और उन्हें भी उनके परिवार की तरफ से वहीं प्यार और सम्मान मिलता है.

Advertisement
X
अली फजल संग ऋचा चड्ढा
अली फजल संग ऋचा चड्ढा

कुछ दिन पहले तनिष्क के एक एड ने पूरे देश में बवाल खड़ा कर दिया था. हिंदू-मुस्लिम की एकता दिखा रहा वो एड सोशल मीडिया पर गलत वजहों से वायरल हो गया. एक तबका दावा करने लगा कि उस एड के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. ये भी कहा गया कि इस एड ने हिंदू धर्म का अपमान किया है. इस वजह से तनिष्क ने उस एड को भी हटा लिया. लेकिन अब एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने बड़ा बयान दिया है.

Advertisement

ऋचा को अपनी लव लाइफ तनिष्क एड जैसी लगती है

ऋचा ने अपनी लव लाइफ की तुलना तनिष्क के उस विवादित एड से कर दी है. उनकी नजरों में वे अली फजल से काफी प्यार करती हैं और उन्हें भी उनके परिवार की तरफ से वहीं प्यार और सम्मान मिलता है. एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू के दौरान वे कहती हैं- मेरी तो जिंदगी ही उस एड जैसी है. मुझे अली के परिवार से काफी प्यार मिला है, उसे भी हमारे परिवार ने काफी प्यार दिया है. मुझे उन लोगों के लिए दुख होता है जिन्हें किसी की शादी के फैसले से भी तकलीफ होने लगी है.

अब ऋचा ने बिना नाम लिए हर उस शख्स पर निशाना साधा है जिसने एक एड की आड़ में देश का माहौल खराब करने की कोशिश की थी. अपना उदाहरण देकर उन्होंने ये साबित करने की कोशिश की है कि धर्म चाहे कोई भी क्यों ना हो, प्यार हमेशा सबसे बड़ा होता है. वैसे लंबे समय से बॉलीवुड की ये जोड़ी सुर्खियों में चल रही है. पहले ऐसी खबरें थी कि ऋचा और अली इसी साल अप्रैल में शादी कर लेंगे. लेकिन कोरोना महामारी ने उन्हें अपने इस प्लान को पोस्टपोन करने पर मजबूर कर दिया. अभी तक नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Yeaaaaa, i Caught CaTtt!!! Found Cat woman wid her mask off and boom, i was there see? Annoying lil prick me. . see love, they gotz to kno , you is a super hero! The scum the scum the smudge the fudge. 43 goodies, a hoodlum and a judge. attica and lives mattering ( hear em?) Down n out - up and about. The funk’s’ no match .. Cuddle cushion coco!!! i love you little loco. go sav’em , i go save Mirza. For real???? Ali ? . mean poetry ( yea, thats what we missing in my country- poetry) . Them need no saving. Hehe. love all things defined , because they need smudging. Defination by defination ceases in conformity. The moment u form form you must be ready to dissipate . And if u ready then u hav imagined and if u have imagined, it has created a future.. and therefore, dissolves the mould. So i hear. Ok bye. @therichachadha

A post shared by ali fazal (@alifazal9) on

देखें: आजतक LIVE TV

अली फजल संग करेंगी शादी

वहीं अली संग अपने रिश्ते को लेकर भी ऋचा ने खूबसूरत बात बोली है. वे कहती हैं- हम मुश्किल से एक दूसरे के साथ समय बिता पाते हैं. लेकिन जितना भी वक्त साथ बिताते हैं, खुश रहते हैं. हम दोनों साथ जिंदगी शुरू करने के लिए उत्साहित हैं, लेकिन साथ आने के बाद हम एक दूसरे को बहुत परेशान करेंगे. वैसे वर्क फ्रंट की बात करें तो अली फजल अपनी अपकमिंग वेब सीरीज मिर्जापुर 2 की वजह से खबरों में बने हुए हैं. उस सीरीज का बज उतना ही है, जितना किसी बिग बजट फिल्म के लिए देखने को मिलता है.

Advertisement
Advertisement