कुछ दिन पहले तनिष्क के एक एड ने पूरे देश में बवाल खड़ा कर दिया था. हिंदू-मुस्लिम की एकता दिखा रहा वो एड सोशल मीडिया पर गलत वजहों से वायरल हो गया. एक तबका दावा करने लगा कि उस एड के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. ये भी कहा गया कि इस एड ने हिंदू धर्म का अपमान किया है. इस वजह से तनिष्क ने उस एड को भी हटा लिया. लेकिन अब एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने बड़ा बयान दिया है.
ऋचा को अपनी लव लाइफ तनिष्क एड जैसी लगती है
ऋचा ने अपनी लव लाइफ की तुलना तनिष्क के उस विवादित एड से कर दी है. उनकी नजरों में वे अली फजल से काफी प्यार करती हैं और उन्हें भी उनके परिवार की तरफ से वहीं प्यार और सम्मान मिलता है. एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू के दौरान वे कहती हैं- मेरी तो जिंदगी ही उस एड जैसी है. मुझे अली के परिवार से काफी प्यार मिला है, उसे भी हमारे परिवार ने काफी प्यार दिया है. मुझे उन लोगों के लिए दुख होता है जिन्हें किसी की शादी के फैसले से भी तकलीफ होने लगी है.
अब ऋचा ने बिना नाम लिए हर उस शख्स पर निशाना साधा है जिसने एक एड की आड़ में देश का माहौल खराब करने की कोशिश की थी. अपना उदाहरण देकर उन्होंने ये साबित करने की कोशिश की है कि धर्म चाहे कोई भी क्यों ना हो, प्यार हमेशा सबसे बड़ा होता है. वैसे लंबे समय से बॉलीवुड की ये जोड़ी सुर्खियों में चल रही है. पहले ऐसी खबरें थी कि ऋचा और अली इसी साल अप्रैल में शादी कर लेंगे. लेकिन कोरोना महामारी ने उन्हें अपने इस प्लान को पोस्टपोन करने पर मजबूर कर दिया. अभी तक नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.
अली फजल संग करेंगी शादी
वहीं अली संग अपने रिश्ते को लेकर भी ऋचा ने खूबसूरत बात बोली है. वे कहती हैं- हम मुश्किल से एक दूसरे के साथ समय बिता पाते हैं. लेकिन जितना भी वक्त साथ बिताते हैं, खुश रहते हैं. हम दोनों साथ जिंदगी शुरू करने के लिए उत्साहित हैं, लेकिन साथ आने के बाद हम एक दूसरे को बहुत परेशान करेंगे. वैसे वर्क फ्रंट की बात करें तो अली फजल अपनी अपकमिंग वेब सीरीज मिर्जापुर 2 की वजह से खबरों में बने हुए हैं. उस सीरीज का बज उतना ही है, जितना किसी बिग बजट फिल्म के लिए देखने को मिलता है.