scorecardresearch
 

हीरामंडी: जब भंसाली ने आख‍िरी में बदला सीन, ऋचा चड्ढा ने पहली बार दिए 99 रीटेक

ऋचा ने बताया कि भंसाली के सेट पर एक परफेक्ट शॉट देने में क्या एफर्ट लगता है. उन्होंने बताया कि कैसे एक लास्ट मिनट बदलाव की वजह से उन्हें रिहर्सल करने का टाइम नहीं मिला और शूट के उस दिन उन्होंने 99 रीटेक देने पड़े.

Advertisement
X
'हीरामंडी' में ऋचा चड्ढा
'हीरामंडी' में ऋचा चड्ढा

बॉलीवुड में जिन एक्ट्रेसेज के काम को अच्छी परफॉरमेंस का पैमाना मना जाता है, ऋचा चड्ढा उनमें से एक हैं. लेकिन अपने अगले प्रोजेक्ट 'हीरामंडी' के लिए ऋचा ने इतनी बार रीटेक दिए, कि उनके फैन्स को शायद एक बार में यकीन न हो! और इसके पीछे वजह हैं डायरेक्टर संजय लीला भंसाली. 

Advertisement

भंसाली को इंडस्ट्री के सबसे इंटेंस फिल्ममेकर्स में गिना जाता है. उनके साथ काम कर चुके रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे एक्टर्स बताते रहे हैं कि वो एक-एक शॉट के लिए कितनी मेहनत करवाते हैं. अब ऋचा ने बताया है कि भंसाली के साथ परफेक्ट शॉट कैसा होता है. 

ऋचा ने दिए अपनी लाइफ के सबसे ज्यादा रीटेक 
इंडिया टुडे के साथ एक खास इंटरव्यू में ऋचा ने बताया कि भंसाली के सेट पर एक परफेक्ट शॉट देने में क्या एफर्ट लगता है. उन्होंने बताया कि कैसे एक लास्ट मिनट बदलाव की वजह से उन्हें रिहर्सल करने का टाइम नहीं मिला और शूट के उस दिन उन्होंने 99 रीटेक देने पड़े. 

ऋचा ने बताया, 'मैं आपको बताना चाहती हूं कि मुझे रिहर्सल के लिए टाइम नहीं मिला क्योंकि हमने एक अलग कोरियोग्राफी तैयार की थी और शूट वाले दिन वो (भंसाली) बोले- 'ये कैंसिल करके अब तुम ये कर दो...' और मुझे बहुत मुश्किल हुई.' उन्होंने बताया कि इस पूरे दौरान कोरियोग्राफर तो उनके साथ ही थीं, मगर उनके लिए ये काम फिर भी बहुत ज्यादा मुश्किल था. 

Advertisement

ऋचा ने आगे कहा, 'क्योंकि जब आप एक तरह से प्रैक्टिस शुरू कर देते हो, तो आपका शरीर इसे याद कर लेता है. जब आप गाना सुनते हैं तो आपको लगता है कि हां अब मुझे ये करना है. और फिर ये (कोरियोग्राफी बदलना ) बहुत चैलेंजिंग हो जाता है.' 

99 टेक के बाद भंसाली ने कही ये बात 
भंसाली के बारे में बात करते हुए ऋचा ने बताया, 'हम सभी ने ये सुना है कि संजय लीला भंसाली, डायरेक्टर के तौर पर आपको तबतक नहीं छोड़ते, जबतक उन्हें परफेक्ट शॉट नहीं मिल जाता. तो मेरा सबसे ज्यादा काउंट 99 था, और ये एक गाने के लिए था. मैंने लाइफ में कभी इससे ज्यादा टेक नहीं दिए और उन्होंने के कहते हुए पैक-अप बोला कि अब मैं एक्स्ट्रा टाइम के पैसे नहीं दूंगा. तो ये बहुत थकाऊ था.'

रिपोर्ट: दीपाली

Live TV

Advertisement
Advertisement