scorecardresearch
 

Rishi Kapoor Death Anniversary: ऋषि कपूर की याद में नीतू का नोट- जिंदगी आगे बढ़ी लेकिन पहले जैसा कुछ नहीं

रिद्धिमा ने कहा कि वह पिता से हमेशा प्यार करती रहेंगी. बता दें कि ऋषि कपूर का निधन ल्यूकीमिया से दो साल तक जूझने के बाद हुआ था. 30 अप्रैल 2020 को देशभर में लॉकडाउन के बीच ऋषि ने अंतिम सांस ली थी.

Advertisement
X
रिद्धिमा कपूर, ऋषि कपूर, नीतू कपूर
रिद्धिमा कपूर, ऋषि कपूर, नीतू कपूर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे ऋषि कपूर के निधन को आज एक साल पूरा हो गया है. ऐसे में उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर ने उन्हें याद किया है. रिद्धिमा कपूर ने पिता के साथ खिंचवाई फोटो और अपने बचपन की एक फोटो के कोलाज को शेयर किया है. रिद्धिमा ने इस फोटो के साथ बेहद खूबसूरत और इमोशनल कैप्शन लिखकर बताया है कि वह पिता को कितना मिस कर रही हैं. 

Advertisement

रिद्धिमा ने किया पिता को याद

ऋषि कपूर, प्यार से रिद्धिमा को मुश्क कहते थे. ऐसे में रिद्धिमा लिखती हैं- ''खास मैं एक बार फिर आपको मुझे मुश्क बुलाते सुन पाती.'' इसके बाद रिद्धिमा ने Dorothy Mae Cavendish की लिखी बात को अपने कैप्शन में लिखा- ''जब तक हम दोबारा नहीं मिलते, हम आपके बारे में सोचते हैं, आज भी आपकी बातें करते हैं. आपको आज भी भूले नहीं हैं, और ना कभी भूलेंगे. हम आपको हमारे दिल के करीब रखते हैं और आप वहीं रहेंगे हमारे साथ, हमारी जिंदगी के इस सफर में, जब तक हम दोबारा नहीं मिलते.'' 

Remembering Irrfan Khan इरफान खान: 'दरिया भी मैं, दरख्त भी मैं, मैं था, मैं हूं, मैं रहूंगा'

नीतू कपूर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

रिद्धिमा ने यह भी कहा कि वह पिता से हमेशा प्यार करती रहेंगी. रिद्धिमा के अलावा उनकी मां नीतू कपूर ने भी ऋषि कपूर को याद किया. उन्होंने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की. फोटो शेयर करते हुए नीतू ने लिखा, ''पिछले पूरे साल दुनियभर में दुख और मायूसी छाई रही, हमारे लिए ज्यादा क्योंकि हमने उन्हें खो दिया था. एक दिन ऐसा नहीं रहा है जब हमने उन्हें याद ना किया हो क्योंकि वह हमारी जिंदगी का बड़ा हिस्सा थे.''

Advertisement

नीतू ने आगे लिखा, ''कभी हम उनकी सलाह को याद करते हैं, कभी उनके मजाक को तो कभी उनकी कहानियों को. हमने पूरे साल मुस्कुराते हुए उन्हें सेलिब्रेट किया है क्योंकि वह हमेशा हमारे दिल में रहेंगे. हमने इस बात को मान लिया है कि उनके बिना जिंदगी कभी वैसी नहीं रहेंगी जैसी थी, लेकिन जिंदगी आगे जरूर बढ़ेगी.''

बता दें कि ऋषि कपूर का निधन ल्यूकीमिया से दो साल तक जूझने के बाद हुआ था. 30 अप्रैल 2020 को देशभर में लॉकडाउन के बीच ऋषि ने अंतिम सांस ली थी. ऐसे में रिद्धिमा कपूर साहनी, पिता के आखिरी दर्शन नहीं का पाई थीं क्योंकि वह दिल्ली में थीं और उन्हें मूवमेंट पास लेने के बाद मुंबई पहुंचने में समय लग गया था.  

25 मार्च को ऋषि कपूर के निधन के 11 महीने पूरे होने पर उनके परिवार ने एक छोटी प्रार्थना सभा रखी थी. रिद्धिमा ने इस प्रार्थना सभा से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इस प्रार्थना सभा में रिद्धिमा कपूर, नीतू कपूर और रणबीर कपूर थे. 

 

Advertisement
Advertisement