scorecardresearch
 

Rimi Sen के साथ बिजनेसमैन ने किया फ्रॉड, 4.14 करोड़ रुपये लेकर फरार

खबर है कि रौनक व्यास ने रिमी सेन को 28 से 30 परसेंट फायदे का लालच लेकर उनसे 4.14 करोड़ रुपये लिये थे. यह पैसे उन्होंने रिमी के प्रोडक्शन हाउस के जरिए एक नए बिजनेस वेंचर के लिए लिये थे. रिमी का कहना है कि उन्हें वापसी में कोई पैसा नहीं मिला.

Advertisement
X
रिमी सेन
रिमी सेन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिमी के साथ हुआ धोखा
  • बिजनेसमैन ने किया था फायदे का वादा
  • परेशान रिमी पहुंचीं पुलिस के पास

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने गोरेगांव के एक बिजनेसमैन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. रौनक जतिन व्यास नाम के शख्स पर रिमी ने 4.14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का इल्जाम लगाया है. रिमी का कहना है कि शख्स ने उनसे इन्वेस्टमेंट के नाम पर पैसे लिये थे. खार पुलिस ने रौनक पर आईपीसी की धारा 420 और 409 के तहत शिकायत दर्ज कर ली है. मुजरिम की तलाश भी की जा रही है. 

Advertisement

जिम में हुई थी दोनों की मुलाकात

खबर है कि रौनक व्यास ने रिमी सेन को 28 से 30 परसेंट फायदे का लालच लेकर उनसे 4.14 करोड़ रुपये लिये थे. यह पैसे उन्होंने रिमी के प्रोडक्शन हाउस के जरिए एक नए बिजनेस वेंचर के लिए लिये थे. रिमी का कहना है कि उन्हें वापसी में कोई पैसा नहीं मिला. उन्होंने यह भी कहा कि बिजनेसमैन ने तब से उनसे हर तरीके से बातचीत बंद कर दी है. रिमी के मुताबिक, यह सब 2019 में शुरू हुआ था जब उनकी मुलाकात रौनक से अंधेरी के जिम में हुई थी. 

कपड़ों पर कमेंट करने पर Sussanne Khan की बहन को Urfi Javed का करारा जवाब, लिखा- आप पहने तो टेस्टफुल, मैं पहनूं तो घटिया

ज्यादा फायदा होने का किया था वादा

इस मामले में पुलिस ने बताया कि रिमी सेन ने अपने बिजनेस पार्टनर से इस रौनक के ऑफर को डिस्कस किया था. इसके बाद उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए उनके साथ एग्रीमेंट को साइन किया. उस समय रौनक ने रिमी को सिक्योरिटी के नाम पर 3.50 करोड़ रुपये दिए थे. फरवरी 2019 से लेकर जुलाई 2019 तक रिमी सेन ने व्यास के फर्म में एक करोड़ रुपये डाले. इसके बाद व्यास ने उन्हें इसके बदले 40 परसेंट रिटर्न देने का वादा किया था.

Advertisement

बॉलीवुड के 'Harvey Weinstein' को एक्सपोज करेंगी Somy Ali, इंस्टाग्राम पोस्ट में किया बड़ा दावा

धोखाधड़ी का पता चलने पर की शिकायत

इसके बाद अक्टूबर 2019 से नवंबर 2020 तक रिमी ने 3.14 करोड़ रुपये और जमा किए थे. अब वादा किए गए समय पर रिमी सेन का पैसा उन्हें नहीं मिला तो उन्होंने रौनक व्यास से इस बारे पूछा. व्यास ने तब उन्हें कुछ बहाना बताया. इसके बाद मार्च 2020 में रिमी ने व्यास के पीछे पड़कर उससे तीन लाख रुपये निकलवाए थे. उसके बाद से उन्हें कोई पैसा नहीं मिला. परेशान होकर रिमी ने व्यास के दिए 3.50 करोड़ के चेक को जमा करवाया तो पता चला उसका बैंक अकाउंट ही बंद है. फिर रिमी को पता चला कि व्यास ने कभी कोई बिजनेस प्रोजेक्ट शुरू ही नहीं किया था. तब उन्होंने पुलिस में इस मामले की रिपोर्ट करवाई.

 

Advertisement
Advertisement