scorecardresearch
 

हनुमान के बाद अब 'छत्रपति शिवाजी महाराज' बनेंगे ऋषभ शेट्टी, दमदार पोस्टर के साथ अनाउंस की नई फिल्म

ऋषभ ने अपनी नई फिल्म अनाउंस की है जिसका नाम है 'छत्रपति शिवाजी महाराज'. सोशल मीडिया पर ऋषभ ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट और पोस्टर शेयर किया. फिल्म में जहां ऋषभ लीड रोल प्ले करने वाले हैं, वहीं इसके डायरेक्टर संदीप सिंह हैं.

Advertisement
X
'छत्रपति शिवाजी महाराज' में ऋषभ शेट्टी
'छत्रपति शिवाजी महाराज' में ऋषभ शेट्टी

2022 में ऋषभ शेट्टी ने अपनी फिल्म 'कांतारा' से पूरे देश को सरप्राइज कर दिया था. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से आए ऋषभ को लोग, उनकी घरेलू इंडस्ट्री के बाहर पहचानते भी नहीं थे. मगर सिर्फ एक धुआंधार कामयाबी ने उन्हें ऐसा स्टार बना दिया है कि वो ग्रैंड प्रोजेक्ट्स के लिए फिल्ममेकर्स का सबसे चहेता नाम बनते जा रहे हैं. 

Advertisement

अब ऋषभ ने अपनी नई फिल्म अनाउंस की है जिसका नाम है 'छत्रपति शिवाजी महाराज'. सोशल मीडिया पर ऋषभ ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट और पोस्टर शेयर किया. फिल्म में जहां ऋषभ लीड रोल प्ले करने वाले हैं, वहीं इसके डायरेक्टर संदीप सिंह हैं. 

ऋषभ का नया प्रोजेक्ट
सोशल मीडिया पर ऋषभ ने 'छत्रपति शिवाजी महाराज' के पोस्टर के साथ फिल्म की अनाउंसमेंट शेयर की. पोस्टर में ऋषभ, मराठा साम्राज्य की नींव रखने वाले वीर योद्धा, शिवाजी महाराज के गेटअप में नजर आ रहे हैं. 

पोस्टर के साथ ऋषभ ने लिखा, 'भारत के गौरव, वारियर किंग, छत्रपति शिवाजी महाराज की गाथा को पेश करना हमारे लिए सम्मान और प्रिविलेज की बात है. ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है- ये एक ऐसे योद्धा के सम्मान में उठने वाला युद्धघोष है जिसने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, ताकतवर मुगल साम्राज्य को चैलेन्ज किया और एक ऐसी विरासत तैयार की जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.' ऋषभ ने अपनी पोस्ट में आगे बताया कि उनका ये ग्रैंड प्रोजेक्ट 21 जनवरी 2027 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगा. 

Advertisement

संदीप सिंह का ग्रैंड प्रोजेक्ट फाइनली बढ़ रहा है आगे 
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'छत्रपति शिवाजी महाराज' डायरेक्ट करने जा रहे संदीप सिंह, बॉलीवुड के चर्चित प्रोड्यूसर रहे हैं. उन्होंने 2023 में 'सैराट' फेम आकाश थोसर को लीड में लेकर एक फिल्म 'बाल शिवाजी' अनाउंस की थी, जिसके बारे में काफी लंबे समय से की अपडेट सामने नहीं आया है. 

इसी साल फरवरी में संदीप ने 'छत्रपति शिवाजी महाराज' की अनाउंसमेंट शेयर की थी, तब उन्होंने बिना चेहरे वाला एक पोस्टर शेयर किया था और फिल्म की रिलीज डेट 23 जनवरी 2026 बताई थी. मगर अब लग रहा है कि संदीप का ये ग्रैंड प्रोजेक्ट ऋषभ शेट्टी के आने के बाद फाइनली आगे बढ़ पाएगा. 

ऋषभ शेट्टी की बात करें तो वो 'कांतारा' के प्रीक्वल 'कांतारा चैप्टर 1' पर काम कर रहे हैं. इसके बाद वो इस साल आई सरप्राइज पैन इंडिया हिट 'हनुमान' के सीक्वल 'जय हनुमान' में नजर आएंगे. अब 'छत्रपति शिवाजी महाराज' की अनाउंसमेंट के बाद ये कहा जा सकता है कि ऋषभ, ग्रैंड प्रोजेक्ट्स के लिए इन दिनों डायरेक्टर्स के फेवरेट हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement