
ऋषभ शेट्टी को इस समय इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. वो अपने टैलेंट और कड़ी मेहनत के लिए जाने जाते हैं, जिसने उन्हें इंडस्ट्री में बहुत सम्मान दिलाया है. फिलहाल फैन्स को ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंतारा: चैप्टर 1' का इंतजार है. पर लगता है कि फैन्स का ये इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. 'कंतारा' एक्टर ने 'कंतारा: चैप्टर 1' पर काम करना शुरू कर दिया है. फिल्म को होम्बले फिल्म्स प्रोड्यूसर कर रही है.
'कंतारा: चैप्टर 1' को लेकर
7 मई को ऋषभ शेट्टी अपने होमटाउन केराडी पहुंचे, जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के हुए मतदान में वोट किया. बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर जिस तरह वो वोट देने पहुंचे, उससे साफ पता चलता है कि वो ना सिर्फ अच्छे एक्टर हैं, बल्कि देश के एक जिम्मेदार नागरिक भी हैं. इस दौरान उन्होंने 'कंतारा: चैप्टर 1' के बारे में कुछ रोमांचक डिटेल्स शेयर कीं. उन्होंने कहा- एक बड़ी टीम बड़ी जिम्मेदारी के साथ काम कर रही है. बेहतरीन तकनीशियन इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. शूटिंग पार्ट-बाय-पार्ट की जा रही है. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि फिल्म को लेकर पहले से ही काफी कयास लगाये जा रहे हैं.
एक्टर ने फिल्म के लुक पर किया काम
आगे उन्होंने कहा कि 'लोगों ने 'कंतारा' को बहुत पसंद किया है'. 'कंतारा' में ऋषभ शेट्टी की शानदार एक्टिंग और डायरेक्शन ने दर्शकों पर अपनी कभी न मिटने वाली छाप छोड़ी है. इन सभी चीजों के अलावा उनके लुक को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. ऐसे में 'कंतारा: चैप्टर 1' में उनके लुक के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा- मैंने इस फिल्म के लिए एक साल तक अपने बाल और दाढ़ी को बढ़ाया है. शूटिंग के दौरान राज को बरकरार रखना जरूरी है. लोगों की उम्मीद नहीं टूटनी चाहिए. फिल्म पूरी तरह से कर्नाटक के कोस्टल रीजन में शूट की जाएगी.
ऋषभ शेट्टी बातों से 'कंतारा' के प्रति उनका समर्पण और फिल्म में भूमिका के लिए उनके द्वारा की जा रही मेहनत साफ झलक रही है. ऋषभ मच अवेटेड 'कंतारा: चैप्टर 1' के साथ पहले जैसा अनुभव लाने के लिए काम कर रहे हैं. चर्चा है कि 'कांतारा: चैप्टर वन' में ऋषभ शेट्टी परशुराम के किरदार में होंगे, जोकि एक बड़े शिव भक्त थे. फिल्म अगले रिलीज होगी. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अब तक रिवील नहीं की गई है.