आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पेरेंटहुड को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आलिया ने इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ सोनोग्राफी की इमेज देखते हुए एक प्यारी सी फोटो शेयर की. इस फोटो को पोस्ट कर आलिया कैप्शन लिखा- 'बेबी, जल्द आ रहा है...'. इस खबर के बाद से ही फैन्स और इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई है. आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल 2022 को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी, जिसके तीन महीने बाद ही ये खुशखबरी अब सबके सामने है.
ऋषि कपूर का वीडिया वायरल
भट्ट और कपूर दोनों ही परिवार के लोग इस बात की खुशियां मना रहे हैं और सोशल मीडिया पर जाहिर भी कर रहे हैं. नीतू कपूर से लेकर सोनी राजदान तक, सब इस नए नन्हे मेहमान के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जो दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर का है. इस वीडियो में ऋषि कपूर एक दिन दादा बनने की बात करते दिख रहे हैं और रणबीर कपूर को एडवाइस दे रहे हैं कि अपनी फ्यूचर वाइफ का कैसे ध्यान रखना है.
आलिया-रणबीर दो साल के अंदर दोबारा दे सकते हैं 'गुड न्यूज'! कुंडली में है बेटा-बेटी के योग
rishi sir would be the happiest 🥺❤ wish he was there...#ranbirkapoor #aliabhatt pic.twitter.com/eKZsBuMYlL
— Ashh-Loove ♡♡♡ (@AishRanliaLoove) June 27, 2022
वीडियो में ऋषि कपूर कह रहे हैं, ''आपको अपना जीवन जीना है और आपको अपना जीवन उस व्यक्ति के साथ जीना है जो आपकी सोलमेट हैं. आपको बहुत सावधान रहना होगा क्योंकि वह व्यक्ति आपके बच्चों की मां बनने जा रही है. बच्चे के परदादा राज कपूर होंगे और वो मेरे पोते होंगे."
प्रेग्नेंट आलिया भट्ट को लेने जाएंगे रणबीर कपूर, जानिए हॉलीवुड फिल्म निपटाकर कब लौटेंगी वापस
आपको बता दें कि ऋषि कपूर का निधन 2020 में कैंसर से हुआ था. एक्टर लंबे समय से इस बीमारी से लड़ रहे थे. बात करें सोनी राजदान की तो, एक्ट्रेस ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि वो बहुत खुश हैं. रिद्धिमा ने बताया कि रणबीर और आलिया दुनिया के बेस्ट पेरेंट्स बनेंगे. आलिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल यूके में अपनी हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग को रैप-अप करने में लगी हैं.