scorecardresearch
 

Sharmaji Namkeen के सेट पर Juhi Chawla पर चिल्ला पड़े थे Rishi Kapoor, ये थी वजह

ऋषि कपूर ने काफी हद तक फिल्म शूट कर ली थी, लेकिन साल 2020 में निधन के बाद वह इसे शूट नहीं कर सके. ऐसे में परेश रावल ने इनकी भूमिका अदा की और फिल्म की शूटिंग को पूरा किया.

Advertisement
X
शर्माजी नमकीन पोस्टर, जूही चावला
शर्माजी नमकीन पोस्टर, जूही चावला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 31 मार्च को रिलीज हो रही 'शर्माजी नमकीन'
  • अमेजन प्राइम पर होगी प्रसारित
  • ऋषि कपूर की है आखिरी फिल्म

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर अपने जमाने के आयकॉनिक सितारे रहे हैं. जल्द ही दिवंगत एक्टर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में जूही चावला भी लीड रोल में दिखाई देंगी. दोनों ही साल 1992 में फिल्म 'बोल राधा बोल' के बाद स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है. हाल ही में एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर संग आखिरी फिल्म करने की बात को लेकर जूही चावला काफी इमोशनल हो गईं. वह रोने लगीं.

Advertisement

जूही ने बयां किया किस्सा
इंटरव्यू में जूही चावला ने उस दिन को याद किया जब 'शर्माजी नमकीन' के सेट पर एक दिन ऋषि कपूर उनपर चिल्ला पड़े थे. जूही दरअसल, बार-बार मॉनिटर चेक कर रही थीं, ऐसे में ऋषि कपूर को उनपर बहुत गुस्सा आया. ऋषि कपूर ने जूही चावला को 'इनसिक्योर' एक्टर बताया. जूही ने पूरा किस्सा याद करते हुए कहा कि सेट पर जब सीन्स शूट हो रहे थे तो चिंटू जी बेहद शानदार थे. मैं उनके सामने खड़ी थी और अपने टेक्स को लेकर थोड़ा स्ट्रगल कर रही थी. 

बचपन में Juhi Chawla से मिल चुकी हैं Kiara Advani, उनके बच्चों संग किया है डांस

जूही ने आगे कहा कि मैं जानती थी कि मेरे अंदर क्या चल रहा है. मैं सोच रही थी कि चिंटू जी के इतने अच्छे शॉट्स हैं, मेरे अगर इतने अच्छे नहीं आए तो अच्छा नहीं लगेगा. मैं बार-बार मॉनिटर के पास जा रही थी और देख रही थी कि मैंने टेक ठीक किया या नहीं. चिंटू जी ने जब यह देखा तो उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि एक्टर्स के लिए मॉनिटर नहीं बना है. तुम क्यों एक इनसिक्योर एक्टर की तरह बर्ताव कर रही हो? हितेश, तुम इसे कैसे परमिशन दे रहे हो मॉनिटर देखने का. मैं फिर भी बार-बार मॉनिटर देखती रही. चिंटू जी के साथ काम कर बहुत मजा आया. 

Advertisement

पिता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म Sharmaji Namkeen क्यों है रणबीर के लिए खास?

इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में जूही चावला ने पूरा किस्सा बयां किया. उन्होंने आगे कहा कि चिंटू जी कभी भी अपने शॉट्स मॉनिटर पर नहीं देखते थे. अगर आप उनसे कहेंगे भी तो भी वह कहते थे कि यह तुम्हारा काम है, मैं कुछ नहीं देखना चाहता. ऋषि कपूर ने काफी हद तक फिल्म शूट कर ली थी, लेकिन साल 2020 में निधन के बाद वह इसे शूट नहीं कर सके. ऐसे में परेश रावल ने इनकी भूमिका अदा की और फिल्म की शूटिंग को पूरा किया. फिल्म का निर्देशन हितेश भाटिया ने संभाला है. 

 

Advertisement
Advertisement