scorecardresearch
 

Rishi Sunak: अमिताभ को लगे कूल, नीतू कपूर को फील हुआ थ्रिल, ऋषि सुनक के ब्रिटेन का PM बनने पर सेलेब्स ने दी बधाई

ऋषि राज सुनक के ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनने की खबरे से बॉलीवुड सेलेब्स से भी बधाईयों का तांता लग गया है. ऋषि राज सुनक के प्रधानमंत्री घोषित होते ही हर कोई गर्व से फूल गया है. अमिताभ बच्चन से लेकर नीतू कपूर तक हर किसी ने सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस किया.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, ऋषि सुनक, नीतू कपूर
अमिताभ बच्चन, ऋषि सुनक, नीतू कपूर

ब्रिटेन के इतिहास में पहली बार कोई भारतीय मूल का नागरिक प्रधानमंत्री की शपथ लेने जा रहा है. ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारवंशी प्रधानमंत्री बनेंगे. जब से इस बात का ऐलान हुआ है, भारत में खुशी की लहर दौड़ गई है. इस बात पर हर कोई गर्व कर रहा है और ऋषि सुनक को बधाई दे रहा है. अब बात अगर बधाई की है तो ऐसे में भला हमारा बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है. कई सेलेब्स ने ट्वीट कर ऋषि को पीएम बनने पर बधाई दी. वहीं इन दिनों एक पुरानी तस्वीर भी वायरल हो रही है. 

Advertisement

वायरल हुई थ्रोबैक फोटो
म्यूजिशियन अयान अली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की. इस फोटो में अयान के साथ ऋषि सुनक, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर, उनके बिजनेसमैन पति आनंद आहूजा, फिल्म मेकर शेखर कपूर समेत कई लोग नजर आ रहे हैं.  इस फोटो को शेयर कर अयान ने ऋषि को बधाई दी और लिखा- 'बहुत-बहुत बधाई प्रधानमंत्री को' और ऋषि सुनक को टैग किया है. 

अमिताभ ने दी बधाई
वहीं बॉलीवुड सेलेब्स से भी बधाईयों का तांता लग गया है. ऋषि राज सुनक के प्रधानमंत्री घोषित होते ही हर कोई गर्व से फूल गया है. अमिताभ बच्चन से लेकर नीतू कपूर तक हर किसी ने सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस किया. अमिताभ बच्चन ने अपनी एक कूल सी फोटो शेयर की. इस फोटो में अमिताभ ग्रे कलर के ट्रैक सूट में नजर आ रहे हैं. बिंदास अंदाज में सिर पर हूडी पहने बिग बी ने कैप्शन लिखा- जय भारत, आखिरकार यूके को ऐसा प्रधानमंत्री मिल रहा है जो अपनी मातृ भूमि से ताल्लुक रखता है.

Advertisement

नीतू को याद आए पति-ससुर

लेजेंड्री एक्ट्रेस नीतू कपूर ने ऋषि सुनक की फोटो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. फोटो शेयर कर नीतू ने कैप्शन लिखा- ऋषि राज सुनक नाम से ही थ्रिल्स का एहसास हो रहा है. नीतू ने इस नाम को अपने पति के नाम से जोड़ा. दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर जो कि राज कपूर के बेटे थे, और बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर्स में से एक माने जाते थे. 

पहले हिंदू प्रधानमंत्री घोषित

वहीं फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया- ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री को बधाई. साउथ एक्टर चिरंजीवी ने इस बड़े अपडेट पर अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस किया और लिखा- किसने सोचा था, जब भारत ब्रिटिश से अपना 75वां आजादी का साल सेलिब्रेट करेगा, तब ब्रिटेन को एक भारतीय मूल का प्रधानमंत्री मिलेगा. 

शेखर को याद आया भेदभाव

फिल्ममेकर शेखर कपूर भी इस बात से खासे इम्प्रेस नजर आए. गर्व फील करते हुए शेखर ने ट्वीट किया और लिखा- जब मैं पहली बार एक छात्र के तौर पर यूके गया था तो भारतीयों को ज्यादातर हेथ्रो एयरपोर्ट या किसी शॉप के कॉर्नर पर झाड़ू लगाते देखता था. मेरे फ्रेंड्स मुझे यूं ही अब्दुल बुला देते थे. मेरी पिटाई भी की गई थी क्योंकि मैंने एक व्हाइट लड़की के साथ बाहर जाने की हिम्मत की थी. धन्यवाद ऋषि सुनक आपने इस सोच पर अंत लगाया है.  

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी इस खबर पर अपनी खुशी जताई है. एक न्यूज पोर्टल के किए ट्वीट पर रवीना ने रिप्लाई किया और लिखा- दिवाली लगता है इस बार कई मायनों में स्पेशल है. पहले भारत बनाम पाकिस्तान का मैच, फिर ऋषि सुनक. उम्मीद है सबके लिए सब अच्छा होगा. मेरी दुआ है कि आपको वो सब मिले जिसकी आपने इच्छा की है. 

कौन हैं ऋषि सुनक?

ऋषि राज सुनक 42 साल के हैं. ऋषि ने कॉन्सर्वेटिव पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री की रेस में जीत हासिल कर अपना नाम सुनिश्चित करा लिया है. ऋषि की मां एक फार्मासिस्ट हैं और पिता एक डॉक्टर हैं. ऋषि ने विंचेस्टर, फिर ऑक्सफॉर्ड से पढ़ाई की है. ऋषि ने स्टैनफोर्ड कैलिफोर्निया से एमबीए की पढ़ाई भी की है, जहां उनकी मुलाकात पत्नी अक्षता मूर्ती से हुई.  

 

Advertisement
Advertisement