scorecardresearch
 

Ritiesh Deshmukh ने बढ़ाया इतना वजन! खाते-खाते शर्ट से बाहर निकला पेट, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

वीड‍ियो में रितेश देशमुख उंगल‍ियां चाटते हुए खाना खाते दिखाई दे रहे हैं. वे खाने में इतने मग्न हैं क‍ि उन्हें अपनी खुली हुई शर्ट का भी ध्यान नहीं है. वीड‍ियो में एक्टर की शर्ट उनके पेट के सामने ओपन नजर आ रही है.

Advertisement
X
रितेश देशमुख
रितेश देशमुख
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रितेश देशमुख का फनी वीड‍ियो
  • फैंस को आ रहा पसंद

रितेश देशमुख अपने मजेदार फोटोज और वीड‍ियोज के चलते अक्सर खबरों में बने रहते हैं. वे कभी फ‍िल्म के सेट से, कभी बैकस्टेज से और कभी पत्नी-बच्चों के साथ अपनी मस्ती मजाक बनाए रखते हैं. अब इसी फनी स्टाइल को बरकरार रखते हुए रितेश ने एक वीड‍ियो शेयर किया है. इस वीड‍ियो में रितेश जमकर खाना खाते दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

वीड‍ियो में रितेश देशमुख उंगल‍ियां चाटते हुए खाना खाते दिखाई दे रहे हैं. वे खाने में इतने मग्न हैं क‍ि उन्हें अपनी खुली हुई शर्ट का भी ध्यान नहीं है. वीड‍ियो में एक्टर की शर्ट उनके पेट के सामने ओपन नजर आ रही है. इस वीड‍ियो को शेयर कर रितेश ने लिखा- 'ये लो कालरी मील.' (Low calorie meal). वीड‍ियो के साथ ही रितेश ने ये भी बताया क‍ि जब उनका डायरेक्टर वजन बढ़ाने को कहता है तब ऐसा होता है और यह डायरेक्टर कोई और नहीं बल्क‍ि #mistermummy हैं. रितेश के इस पोस्ट पर कई लोगों ने लाफ‍िंग इमोजी के साथ रिएक्शन दिया है. 

Sri Lanka Crisis: संकट में श्रीलंका, अपने देश के सपोर्ट में आईं Jacqueline Fernandez, बोलीं- जजमेंट की जरूरत नहीं 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)

शाद अली हैं फिल्म के निर्देशक 

फरवरी में रितेश और जेनेलिया डिसूजा ने अपने कॉमेडी ड्रामा Mister Mummy की अनाउंसमेंट की थी. इसी प्रोजेक्ट से जुड़ा पोस्ट रितेश ने अपने लेटेस्ट वीड‍ियो में शेयर किया है. इस कॉमेडी ड्रामा को बंटी और बबली फिल्म के डायरेक्टर शाद अली ने डायरेक्ट किया है. भूषण कुमार की टी-सीरीज, कृष्णा कुमार, अली और श‍िव अनंत ने फ‍िल्म को प्रोड्यूस किया है. 

Advertisement

Rashmika Mandana Birthday: पुष्पा की 'श्रीवल्ली' कर चुकी हैं इंगेजमेंट, 25 साल की उम्र में बन गईं 'नेशनल क्रश'

12 साल बाद जेनेल‍िया-रितेश साथ कर रहे काम 

इस फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े के इर्द गिर्द घूमती है, जिनकी विचारधारा बच्चे की बात आने पर एक दूसरे से बिल्कुल अलग हो जाती है. लेकिन बचपन के इन दो स्वीटहार्ट की किस्मत में कुछ ऐसा लिखा है कि अलग सोच के बावजूद दोनों को एक ही सफर पर साथ न‍िकलना पड़ता है. फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा, खुलासे और एहसासों की रोलर कोस्टर राइड का डोज देखने को मिलेगा. पोस्टर में प्रेग्नेंट रितेश और जेनेलिया का लुक देख आपकी हंसी नहीं थमेगी. दोनों मिस्टर मम्मी के जर‍िए 12 साल बाद साथ आए हैं.  

 

Advertisement
Advertisement