अक्तूबर के आते ही देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो जाती है और कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इस सीजन में काफी एक्टिव नजर आते हैं. एक्टर रितेश देशमुख ने भी हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें केदारनाथ मंदिर की खूबसूरती को देखा जा सकता है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में हिमालय पर्वत को भी देखा जा सकता है और फैंस के बीच ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में ओम जय महादेव को भी सुना जा सकता है.
रितेश के इस वीडियो पर फैंस के साथ कई सेलेब्स ने भी कमेंट किया है. अभिषेक बच्चन केदारनाथ मंदिर की खूबसूरती से आश्चर्य में दिखे. इसके अलावा इस वीडियो पर करण टेकर और बादशाह जैसे सेलेब्स ने भी कमेंट किया. वही कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में हर हर महादेव और जय भोलेनाथ के नारे भी लगाए.
Kedarnath Temple!! Breathtakingly beautiful. #omnamahshivay pic.twitter.com/sOv846zk9I
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 22, 2020
केबीसी में कर्मवीर एपिसोड में दिखे थे रितेश
वर्कफ्रंट की बात करें तो रितेश की पिछली फिल्म बागी 3 थी. इस फिल्म में रितेश टाइगर श्रॉफ के भाई की भूमिका में दिखे थे. इस फिल्म में टाइगर और रितेश के अलावा श्रद्धा कपूर भी नजर आई थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कलेक्शन किया था. कुछ समय पहले रितेश अमिताभ बच्चन के सुपरहिट शो केबीसी 12 में नजर आए थे. वे इस शो के कर्मवीर एपिसोड में संस्था मोहन फाउंडेशन के जरिए अंगदान को बढ़ावा देने वाले डॉक्टर सुनील श्रॉफ के साथ दिखे थे. इस शो में रितेश ने अंगदान को प्रमोट भी किया था. इसके अलावा वे अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ कपिल शर्मा के शो पर भी नजर आने वाले हैं.